जायरा वसीम विवाद पर बोले सपा सांसद – ‘इस्लाम में गुनाह है जिस्म की नुमाइश’
दंगल गर्ल जायरा वसीम ने बाॅलीवुड को छोड़ने का ऐलान क्या किया हर तरफ बयानबाजी शुरू हो गई है। इस विवाद में अब राजनीतिक दल भी कूद पड़े हैं। दरअसल जायरा वसीम ने अपने बाॅलीवुड करियर को छोड़ने के लिए धार्मिक कारणों का हवाला दिया है। उनका कहना है कि इसके कारण वह अपने धर्म से दूर जा रही हैं।
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद एसटी हसन ने जायरा के फैसले को सही ठहराया है। उनका कहना है कि इस्लाम औरतों को जिस्म की नुमाइश करने की इजाजत नहीं देता। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में भी इस तरह की बातें कही गई है।
जायरा के फैसले पर हसन ने कहा, ‘औरतों को अपने जिस्म की नुमाइश करने का अधिकार नहीं है। महिलाओं का ऐसा पहनावा जो पुरुषों को उकसाता हो उस पर मनाही है। यह इस्तेमाल में पूरी तरह हराम है।’
राजनीतिक दलों की तीखी बयानबाजी-
जायरा के इस फैसले पर अब राजनीति शुरू हो गई है। शिवसेना ने जायरा के फैसले पर सवाल उठाया। शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘यदि आपकी आस्था आपको आकर्षित कर रही है तो आप इसका पालन कर सकते हैं। प्लीज धर्म को आधार बनाकर अपने करियर का फैसला ना करें।’
वहीं इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला जायरा का अपना है। उनके फैसले का सम्मान होना चाहिए लेकिन तरह के फैसले गुमराह और विभाजनकारी सोच को बढ़ावा देते हें।
यह भी पढ़ें: ‘धाकड़ गर्ल’ ने बॉलीवुड को कहा अलविदा
यह भी पढ़ें: जायरा वसीम छेड़छाड़ मामलाः पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)