जायरा वसीम छेड़छाड़ मामलाः पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

0

“फ्लाइट में मेरे पीछे बैठा एक शख्स कम लाइट का फायदा उठा रहा है। वो अपने पैरों से मेरी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा है। जब मैंने इसका विरोध किया, तो उसने फ्लाइट टर्बुलेंस की बात कही। लेकिन बाद में फिर वो अपनी हरकत करता रहा। मैंने इसका वीडियो की कोशिश की, लेकिन फ्लाइट में लाइट कम होने की वजह से वीडियो नहीं बना पाई।”

दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में हुई छेड़छाड़ के मामले में जायरा वसीम ने मुंबई के सहर थाने में केस दर्ज कराया है। जायरा की शिकायत पर पुलिस ने जायरा के बयान दर्ज करने के बाद आईपीसी की धारा 354 (छेड़छाड़) व पोक्सो एक्ट केस दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि जायरा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रही हैं। जायरा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली से मुंबई जाते समय विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके पीछे बैठे शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

जायरा वसीम ने फ्लाइट के क्रू मेंबर्स पर आरोप लगाते हुए का है कि उन्होंने इस बारे में फ्लाइट के क्रू मेंबर्स से शिकायत की। लेकिन क्रू मेंबर्स ने उनकी कोई मदद नहीं की। हालांकि एयरलाइंस ने इस बात से इनकार कर दिया है। वहीं इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान लेते हुए एयरलाइन को नोटिस जारी कर दिया है। जबकि एविएशन मिनिस्ट्री ने भी विस्तारा से इस बारे में डिटेल रिपोर्ट मांगी है।

Also Read:  एयरलाइन्स में हुई छेड़छाड़ को रोककर एक वीडियो के जरिए बताया :जायरा वसीम

एक्ट्रेस जायरा ने लिखा है,”मैं दिल्ली से मुंबई फ्लाइट में सफर कर रही थी। पीछे बैठे एक अधेड़ ने दो घंटे के सफर में मुझे परेशान किया। मैंने इसे अच्छी तरह से समझाने के लिए फोन में रिकॉर्ड करने की कोशिश की, लेकिन केबिन में धीमी लाइट की वजह से ऐसा नहीं कर पाई। करीब 5-10 मिनट तक वह पैर से मुझे कमर और गर्दन पर टच करता रहा।” वहीं जायरा ने वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है कि ”मैंने अभी मुंबई में लैंड किया है। ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। ये कोई तरीका नहीं कि आप एक इंसान को ऐसा महसूस कराएं। क्या आप ऐसे ही लड़कियों की रक्षा करेंगे? कोई मदद के लिए नहीं आया। ये बहुत डरावना अनुभव था।”

देखें वीडियोः-

https://www.youtube.com/watch?v=ZA8hAgKApk8

इस मामले में फंसती नजर आ रही विस्तारा एयरलाइंस ने अपनी सफाई में कहा है कि जायरा ने क्रू से कोई शिकायत नहीं की है। कल रात जायरा के साथ हुई घटना की जांच की जाएगी। मामले में कार्रवाई के लिए जायरा को पूरा सपोर्ट दिया जाएगा। विस्तारा एयरलाइंस ने कहा है कि ऐसे मामलों में हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। एयरलाइंस का कहना है कि ‘”जायरा फ्लाइट में सिर्फ को-पैसेंजर पर चिल्लाई थीं। तब उन्होंने कोई शिकायत नहीं की। उड़ान के वक्त सभी क्रू सीट पर मौजूद थे। लैंडिंग के बाद क्रू ने जायरा और उनकी मां से कहा कि वे चाहें तो शिकायत दर्ज करा सकती हैं, पर उन्होंने इनकार कर दिया। फिलहाल, ड्यूटी पर मौजूद सभी क्रू को बुलाया गया है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More