Wipro में नारी वंदन ! अपर्णा अय्यर बनी विप्रो का सीएफओ, जानिए कौन है…

0

कर्नाटक की अपर्णा सी अय्यर को देश की प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो का चीफ फाइनेशियल ऑफिसर नियुक्त किया गया है, उन्होने आज से ही पदभार संभाल लिया है। साल 2003 में सीनियर इंटरनल ऑडिटर के रूप में विप्रो से जुड़ी थीं। कंपनी में 20 साल के लम्बे कैरियर में अपर्णा ने अहम पदों का पदभार संभाला है, ऐसे में सीएफओ पद से जतिन दलाल के इस्तीफे के बाद अपर्णा सी अय्यर को विप्रो का नया सीएफओ चुना गया है। आपको बता दें कि, गुरुवार को दलाल ने सीएफओ पद से इस्तीफा दिया था। कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि, ‘अपर्णा विप्रो के सीईओ थिएरी डेलापोर्ट को रिपोर्ट करेंगी। साथ ही वह कंपनी के कार्यकारी बोर्ड का भी हिस्सा बनेंगी।’

22 सितंबर से नई ज‍िम्‍मेदारी संभालेंगी

इसके साथ ही 20 सालों की मेहनत के बाद कंपनी में इतना बडा पद मिलने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट अय्यर ने नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाह‍िर करते हुए कहा है कि, उन्हें डेलापोर्ट के साथ मिलकर काम करने का इंतजार है। उसके सीएफओ रहे दलाल दूसरी कर‍ियर अपॉर्च्युनिटी की तलाश के लिए पद से हट रहे हैं। नई सीएफओ अर्पणा अय्यर 22 सितंबर से नई ज‍िम्‍मेदारी संभालेंगी।

वही दूसरी तरफ सीएफओ पद से इस्तीफा देने वाले दलाल ने कहा है कि, ‘वह संगठन के बाहर अपने पेशेवर लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं। उन्‍होंने अपने पत्र में ल‍िखा क‍ि ‘मैं पिछले दो दशक में मुझे दिए गए ढेरों अवसरों के लिए विप्रो का बहुत आभारी हूं। अपने करियर के इस मोड़ पर, मैं अपने पेशेवर लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।ऐसे में मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं।’

जानिए कौन है अपर्णा अय्यर ?

अपर्णा अय्यर मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली है। साल 2003 में व‍िप्रो में सीन‍ियर इंटरनल ऑड‍िटर के रूप में अपना कर‍ियर शुरू तौर पर अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली अपर्णा अय्यर ने व‍िप्रो को 20 साल तक अपना श्रम दिया है। इन बीस सालों में अपर्णा ने फाइनेंस प्‍लान‍िंग एनाल‍िस‍िस मैनेजर, ब‍िजनेस फाइनेंस हेड, फाइनेंस प्‍लान‍िंग एंड एनाल‍िस‍िस, कॉरपोरेट ट्रेजरार के पद पर प्रमोट क‍िया गया. सीएफओ की ज‍िम्‍मेदारी संभालने से पहले वह व‍िप्रो में सीन‍ियर वाइस प्रेसीडेंट (फाइनेंस) काम कर रही थी। अब वह नई ज‍िम्‍मेदारी म‍िलने के बाद सीएफओ के पद पर काम करेंगी।

also read : खांसते या छींकते समय क्या आपको भी हो जाती है कपड़ों में पेशाब तो, अपनाए ये योगा पोज, मिलेगा आराम 

गोल्ड मेडलिस्ट है अपर्णा अय्यर

अपर्णा एक क्वालिफाइड सीए हैं। वह सीए 2002 बैच की गोल्ड मेडलिस्ट हैं। इंस्टीट्यूट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में एडमिशन लेने से पहले उन्होंने 2001 में मुंबई के नरसी मोनजी से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री ली। सीए बनने के बाद उन्होंने 2003 में उन्होंने विप्रो में सीनियर इंटरनल ऑडिटर के रूप में अपना करियर शुरू किया। कंपनी का कहना है कि अपर्णा को फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट, कैपिटल अलॉकेशन, फंड रेजिंग, बिजनस स्ट्रैटजी और ग्रोथ स्ट्रैटजी का लंबा अनुभव है।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More