यूपी पुलिस के इस अफसर का रोल निभाएंगे सलमान, ऐसी है इनकी कहानी…

0

दबंग के सलमान खान को तो शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जानता होगा, लेकिन हम आपको बता रहे (telling) हैं असली चुलबुल पाण्डेय यानी कि सीओ अनुज चौधरी के बारे में। जी हां एक ऐसे पुलिस अफसर जिनकी सिर्फ बॉडी देख के ही बदमाशों के हौसले पस्त हो जाते हैं। वहीं जरुरतमंदों के लिए ये किसी मसीहा से कम नहीं हैं। जहां एक तरफ उन्होंने पेशेवर खतरनाक व दुर्दान्त अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिला चुके हैं, तो दूसरी तरफ कड़ी मेहनत और लगन से अपनी छवि को जनता में पॉपुलर किया।

स्क्रिप्ट राइटर ने दिया था नाम का सुझाव

दबंग, दबंग-2 और अब दबंग फिल्म की तीसरी सीरीज आने वाली है। सलमान खान और अरबाज खान के स्क्रिप्ट राइटर दिलीप शुक्ला ने दोनों भाइयों को दबंग-3 के लिए गौतमबुद्ध नगर के एसओ रहे अनुज चौधरी का नाम सुझाव में दिया।

इसके बाद ठीक चुलबुल पाण्डेय की छवि वाले सीओ अनुज चौधरी पर दबंग-3 की स्क्रिप्ट भी लिखना शुरू हो गयी। इस फिल्म में वेस्ट यूपी के अपराध पर फोकस होगा। इसमें सलमान खान सीओ अनुज की असल जिंदगी का रोल निभाएंगे। उन्होंने दबंग पुलिस वाले के रूप में अपराधियों के बीच पहचान बनाई है और जनता के बीच चुलबुल पाण्डेय के नाम से जाने जाते हैं।

वेस्ट यूपी में पायी ख्याति

कई इनामी व दुर्दान्त अपराधियों को भी एनकाउंटर में ढेर कर उन्होंने वेस्ट यूपी में काफी ख्याति पा ली। इसके साथ ही अनुज ने समाज के उन ठेकेदारों पर शिकंजा कसा जो कुरीतियों को जिंदा रखकर अपराध करते थे।

इसके बाद तो अनुज चौधरी ने अपनी पहचान दबंग और निर्भीक पुलिस वाले के रूप में बना ली। फिलहाल गर्दन में चोट लगने के कारण अब उन्होंने रेसलिंग छोड़ दी है पर, उन्होंने रेसलिंग में अर्जुन पुरस्कार, एशिया कॉमनवेल्थ चैम्पियन, लक्ष्मण व यश भारती पुरस्कार प्राप्त किया है।

Also Read : आतंकियों पर कहर बनकर बरसेगी भारतीय सेना, सरकार ने दिया आदेश

भट्टा पारसौल में भूमि अधिग्रहण को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दो किसान व दो पुलिस वालों की मौत हो गई थी। इस प्रकरण में भी अनुज चौधरी ने निर्भीक होकर किसान नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की।

जरूरतमंदों को न्याय दिलाना मकसद

असल जिन्दगी के चुलबुल पाण्डेय यानी कि सीओ अनुज चौधरी का मकसद पीड़ित को हर हाल में न्याय दिलाकर अपराधियों में पुलिस का खौफ बनाना है। जब वह गौतमबुद्धनगर में एसओ थे तब अपराधियों से मोर्चा लेने के लिए वह अपने अधीनस्थों के साथ हमेशा खड़े रहे। ईसिस वजह से उन्हें निचले स्टार पर काम करने वाले पुलिसकर्मी भी उनसे काफी खुश रहते हैं। फ़िलहाल सीओ अनुज बरला थाना अलीगढ़ में तैनात हैं।

मुज़फ्फरनगर के हैं निवासी

सीओ अनुज चौधरी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के गांव बढ़ेड़ी निवासी हैं। वो सन 1992 से रेसलिंग कर रहे हैं। कुश्ती खिलाड़ी कोटे से वर्ष 2000 में अनुज एसओ के पद पर तैनात हुए थे। इसके बाद वह कुछ दिन तक गौतमबुद्ध नगर के फेस-2 थाने में एसओ, उसके बाद दनकौर कोतवाली में कोतवाल तथा दादरी में भी सीओ रहे। उनकी नियुक्ति एसटीएफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More