चौबेपुर में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ली कांस्टेबल के चार साल की बेटी की जान

बेटी को लेकर सड़क के किनारे खड़े होकर बस का इंतजार करते रहे

0

वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र में बुधवार की शाम तेज रफ्तार बाइक सवार ने कांस्टेबल की चार साल की बेटी काव्या की जान ले ली. खाली सड़क पर तेज रफ्तार से आया बाइक सवार बच्ची को धक्का मारने के बाद करीब 70 फुट तक घसीटता ले गया. बाद में बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस से सिपाही का परिवार गहरे सदमे है. दुर्घटना के बाद बाइक सवार भाग निकला. लेकिन यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है.

Allso Read: यूपी में चढ़ा चुनाव का खुमार, चरम पर समर्थकों का उत्साह

जानकारी के अनुसार काव्या के पिता कांस्टेबल करन गुप्ता चौबेपुर थाने पर तैनात हैं. उनके बड़े भाई व एसआई संतोष गुप्ता लालपुर-पांडेयपुर थाने पर तैनात हैं और पांडेयपुर में रहते हैं.

करीब 70 फुट तक घसीटता ले गया बाइक सवार, अस्पताल में हुई मौत

बुधवार की शाम करीब छह बजे करन गुप्ता अपनी बेटी काव्या को लेकर चौबेपुर में खड़े थे और पांडेयपुर में भाई के यहां आने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. इसी सड़क करीब खाली थी. इक्के-दुक्के वाहन ही आ जा रहे थे. इसी दौरान काव्या सड़क पार करने के लिए आगे बढ़ी और कांस्टेल अपनी जगह खड़े थे. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार आया और काव्या को जोरदार धक्का मारा. बच्ची के कपड़े उसकी बाइक में फंस गये. इसके बावजूद युवक ने बाइक नही रोकी और करीब 70 फुट तक घसीटता ले गया. इधर, कांस्टेबल करन गुप्ता और आसपास खड़े लोग बच्ची को बचाने के लिए दौड़े. तबतक बच्ची बाइक से छूटी और मौका पाकर बाइक लेकर सवार भाग निकला. इसके बाद गंभीर रूप से घायल बच्ची को लेकर लोग पास के अस्पताल में पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बच्ची को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. आनन-फानन में परिजन और साथी पुलिसकर्मी बच्ची को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गये, जहां इलाज के दौरान काव्या ने दम तोड़ दिया. बाद में घटनास्थल के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो पूरी घटना उसमें कैंद थी. फुटेज में युवक दिखा और उसकी बाइक का नम्बर पुलिस के हाथ लग गया. पुलिस उस युवक की पहचान कर रही है. करन गुप्ता के एक बेटा है. बेटी काव्या उससे छोटी थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More