यूपी में चढ़ा चुनाव का खुमार, चरम पर समर्थकों का उत्साह

0

प्रतापगढ़: लोकसभा चुनाव का जैसे- जैसे अपने अंतिम दौर में जा रहा है वैसे वैसे उत्तर प्रदेश में अब इसका खुमार बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं प्रदेश में अखिलेश की रैलियों में लाखों की संख्या में पहुँच रहे समर्थकों का उत्साह भी अब सातवें आसमान पर है. प्रयागराज, आजमगढ़ समेत कई जगहों में देखने को मिल रहा है. ऐसी ही आज एक बार फिर भीड़ राजा भैया के गढ़ प्रतापगढ़ में देखने को मिली.

टेंट पोल पर चढ़कर सुन रहे थे भाषण…

बता दें कि अखिलेश की जनसभा में कई युवा मैदान में लगे पंडाल के पाइप पर चढ़कर अखिलेश को सुन रहे थे. जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश की नजर पाइप पर चढ़े युवक पर चली गई तो उन्होंने बात अधूरी छोड़कर उस युवा से बात करनी शुरू कर दी. अखिलेश अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस व्यवस्था में किए गए सुधार कार्यों का जिक्र कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने एक युवा को पाइप पर चढ़े हुए देखा तो कहा ये तो फौज की पक्की नौकरी के लिए पक्का है और इसीलिए हम अग्निवीर योजना को स्वीकार नहीं कर सकते.

ये तो यूँ ही पास कर जाएगा फिजिकल……

अखिलेश यादव ने कहा कि ये नौजवान जो हमे दिखाई दे रहा है उसकी ताकत में दम है. ये अग्निवीर नहीं फौज की पक्की नौकरी के लिए पक्का है. दोनों हाथ से पकड़ो बेटा नहीं तो गिर जाओगे हम सबने देख लिया तुम्हारे हाथ में बहुत ताकत है. ये ताकत हर एक के हाथ में नहीं होती. इतना कोई नहीं चढ़ सकता है. ये तो फिजिकल यूं ही पास कर जाएगा. अखिलेश ने कहा कि हमारे गांव और युवाओं को फ़ौज की पक्की नौकरी चाहिए इसलिए हम इसे स्वीकार नहीं करते.

यूपी की राजनीति… पहले खिलाफ और अब साथ, BJP प्रत्याशी ने इनसे की मुलाकात….

NDA के 400 नारे पर कसा तंज…

बता दें कि प्रतापगढ़ की जनसभा में एक बार फिर अखिलेश ने NDA के 400 पार के नारे पर तंज कसा और कहा कि इधर थोड़ा चुनावी मौसम बदला है. 400 पार वाले, 400 हारने जा रहे हैं. इस बार 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीट के लिए भी तरसा देगी. इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि हमने सुना है कि जनता का गुस्सा देखकर यहाँ के प्रत्याशी के आँखों में आंसू आ गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More