यूपी की राजनीति… पहले खिलाफ और अब साथ, BJP प्रत्याशी ने इनसे की मुलाकात….

0

जौनपुर: लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को होने वाले 6वें चरण के मतदान के बीच यूपी की जौनपुर सीट को लेकर एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. जौनपुर में BJP उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह ने पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी से मुलाकात की है. वह बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में थी लेकिन बाद में उन्होंने टिकट वापस कर दिया और चुनावी मैदान में निर्दलीय उतर गई. हालांकि बाद में समीकरण ऐसे बने कि श्रीकला बीजेपी में शामिल हो गईं.

BJP के लिए जुटा रहे समर्थन…

बता दें कि जौनपुर में BJP को जिताने के लिए धनंजय सिंह और उनकी पत्नीे जन समर्थन जुटा रहे हैं. धनंजय कृपाशंकर के लिए जौनपुर में जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं और खुलकर उनके लिए वोट मांग रहे हैं. इस बीच जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह और कृपाशंकर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जहाँ वह श्रीकला को फूल माला पहनकर स्वागत कर रहे हैं.

शाह से की थी मुलाकात…

गौरतलब है कि श्रीकला का नामांकन निरस्त हो जाने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह की गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो सामने आई. आखिरकार 14 मई को पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के शेरवां इंटर कालेज में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर दी.

आ गयी Samsung की Smart Ring, अब अंगुली के इशारे पर कर पाएंगे सारे काम ….

सपा से बाबू सिंह कुशवाहा मैदान में…

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. वहीं, बसपा ने अपने सांसद श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा है. 2019 के चुनाव में यहाँ से बसपा के श्याम सिंह ने BJP के केपी सिंह को हराया था. श्याम सिंह को पांच लाख से अधिक वोट मिले थे, जबकि केपी सिंह को साढ़े चार लाख से कम वोट मिले थे. कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More