आ गयी Samsung की Smart Ring, अब अंगुली के इशारे पर कर पाएंगे सारे काम ….

0

Samsung ने Mobile World Congress (MWC) 2024 में अपनी पहली Galaxy Ring प्रदर्शित की है. इसके साथ ही कंपनी ने इसको लॉन्च करने की भी घोषणा की है. इसकी लॉन्च को लेकर कंपनी ने कहा कि, ”Galaxy Ring को सैकेंड हाफ में पेश किया जाएगा यानी की मई-जून के महीने तक आएंगा. इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring) का बज अभी से बनना शुरू हो गया है, यानी जल्द ही यह लॉन्च हो सकती है. इस स्मार्ट रिंग को Bluetooth SIG Certification वेबसाइट पर भी देखा गया.” इसके साथ ही आइए जानते हैं इस स्मार्ट रिंग की कीमत, फीचर्स और बाकी बहुत कुछ ….

क्या होगी कीमत ?

बात करें अगर सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट रिंग की तो, उसकी कीमत यूएस में 300 डॉलर से 350 डॉलर है जो कि, भारतीय मुद्रा अनुसार, 27000 रूपए होगी. वही बात करें अगर सैमसंग गैलक्सी स्मार्ट रिंग की भारतीय बाजार में कीमत की तो, यहां इसकी कीमत 35000 के करीब होगी.

इतने कलर्स में मिलेगी स्मार्ट रिंग

Samsung Galaxy Ring को 9 कलर विकल्पों के साथ बाजार में लाया जाएगा. कंपनी इसे 5 से 13 साइज में उतार सकती है. Galaxy Ring मॉडल भी Bluetooth SIG पर सूचीबद्ध है. इसे कंपनी SM-Q500, SM-Q501, SM-Q502, SM-Q503, SM-Q505, SM-Q506, SM-Q507, SM-Q508 और SM-Q509 में पेश कर सकती है.

Also Read: 14 जून के बाद अवैध को जाएगा आपका पुराना आधार कार्ड ?

स्मार्ट रिंग की फीचर्स

यह उपकरण हृदय दर की निगरानी, सांस दर की निगरानी, सोने के प्रारंभिक समय की निगरानी और अन्य सपोर्टिंग फीचर्स प्रदान कर सकता है. इसके अलावा कंपनी ने Samsung के सहयोगी ऐप Natural Cycle को इंटीग्रेट करके Galaxy Ring में Cycling और Fertility Trading जैसे ऑप्शंस जोड़े हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More