14 फिल्मों के साथ 100 करोड़ी क्लब के सुल्तान बने सलमान खान
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान को अगर बॉक्स ऑफिस का भी सुल्तान कहें तो कोई गलत बात नहीं होगी। सलमान खान की लेटस्ट फिल्म ‘भारत’ ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इसके साथ ही सलमान बॉलीवुड के वो स्टार बन गए हैं जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शािमल हो गईं है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 300 करोड़ क्लब में सलमान खान की अब तक तीन फिल्में जा चुकी हैं। 200 करोड़ क्लब में बजरंगी भाईजान की दो फिल्में हैं। वहीं बात करें अगर 100 करोड़ क्लब की तो सलमान की 14 फिल्में इस क्लब में हैं।
As #Bharat cruises past ₹ 💯 cr mark today [Day 4], Salman Khan sets another benchmark: Highest number of films in ₹ 💯 cr+ Club… The tally rises to 14 with #Bharat… Breakup:
⭐️ ₹ 300 cr: 3
⭐️ ₹ 200 cr: 2
⭐️ ₹ 100 cr: 9
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) June 8, 2019
5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘भारत’ की शुरुआत शानदार रही। फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ की कमाई की। भारत को 100 करोड़ क्लब में शामिल होने में केवल चार दिन ही लगे।
इसके साथी ही सलमान की भारत ने 2019 की अब तक की रिलीज हुई फिल्मों में पहले दिन छप्पड़फाड़ कमाई के मामले में कलंक, केसरी, गली ब्वाय को भी पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म मेकर्स और खुद दबंग खान को उम्मीद है कि यह फिल्म 300 करोड़ की कमाई करेगी। इस फिल्म में सलमान-कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को मिल रही है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स है।
यह भी पढ़ें: जब कैटरीना ने किया प्रपोज, उड़ गए सलमान के होश
यह भी पढ़ें: ईद के सुल्तान हैं सलमान खान, ये रहा सबूत!