SA vs IND: डरबन में हुआ भारत के राष्ट्रगान का अपमान, भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसे बचाई गरिमा..

0

SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी – 20 सीरिज का आगाज कल से डरबन में हुआ है, यह मुकाबला डरबन के किग्समिड मैदान में खेला गया. मैच की शुरूआत में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद परंपरा के अनुसार, मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें मैदान में पहुंची और मेहमान टीम भारत का राष्ट्रगान बजना था, लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ है कि, किसी भी भारतीय का खून खौल जाता.

भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसे बचाई राष्ट्रगान की गरिमा

दरअसल, मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों ही टीमें मैदान में इकट्ठा हुई और परंपरानुसार दोनों ही टीमों के राष्ट्रगान बजना था, ऐसे में पहले मेहमान टीम यानी भारत का राष्ट्रगान बजाया गया, लेकिन राष्ट्रगान की धुन कुछ ही देर बजी होगी कि, अचानक से साउंड सिस्टम खराब होने की वजह से वह रूक गया. जिससे मैदान में हलचल मच गयी, काफी देर तक किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि, आखिर यह हुआ कैसे है. लेकिन इस दौरान हमारे भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे देश की जमीन पर हमारे राष्ट्रगान की गरिमा को बरकरार रखा और सावधान की स्थित में सीना तान कर खड़े रहे.

हालांकि, इस दौरान डरबन की जनता काफी शोर कर रही थी, लेकिन भारतीय टीम ने अपने राष्ट्रगान और देश की गरिमा को बचाए रखा, भले ही म्यूजिक सिस्टम खराब होने की वजह से राष्ट्रगान रूक गया हो लेकिन हमारे देश खिलाड़ी इसे गुनगुनाते रहे. इसी बीच म्यूजिक सिस्टम सही हुआ और दोबारा स्टेडियम में भारतीय राष्ट्रगान की धुन गूंजने लगी और एक बार फिर खिलाड़ियों ने पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगान गाया.

Also Read: INDIA vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज, यहां देखें लाइव…

टी 20 के पहले मुकाबले में भारत ने मारी बाजी

वही चार मैचों की टी-20 सीरिज के इस पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रनों से मात दी है, इसके साथ सी टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज सें साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं. पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. इस बार दक्षिण अफ्रीका की टीम घैदान पर बदला लेने का प्रयास कर रही है.

वहीं बता दें कि, इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की इस टी – 20 सीरिज में 1-0 से बढत हासिल की है, कल के मुकाबले में भारत ने 203 रनों साउथ अफ्रीका को लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम मात्र 141 रन पर ही सिमट गयी. इस दौरान साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. गेराल्ड कोएत्जी ने 23 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि आवेश खान ने 2 विकेट हासिल किए. वहीं अर्शदीप सिंह को 1 सफलता मिली. वहीं संजू सैमसन ने टी20 में लगातार दूसरी सेंचुरी लगाई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More