रूस के राष्ट्रपति पुतिन के सबसे कट्टर दुश्मन की जेल में मौत
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे कट्टर विरोधी एलेक्सी नवेलनी की जेल में हुई मौत की खबर से रूस के लोग दहले हुए हैं. वहीं नवेलनी की पत्नी ने पुतिन व रूस की सरकार पर जमकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से पुतिन व उनकी सरकार द्वारा जो भी फैसले लिये गये हैं उसपर उन्हें जवाबदेही देना होगा.
दुनिया भर से आ रही है प्रतिक्रियाएं
रूसी अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को जेल में उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद दुनियाभर से प्रतिक्रिया सामने आई है. संयुक्त राष्ट्र ने नवेलनी की मौत की उचित जांच करने की बात कही है. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी विपक्षी नेता की मौत के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जिम्मेदार ठहराया है. बाइडन ने कहा कि वह नवेलनी की कथित मौत से हैरानी में नहीं बल्कि आक्रोशित हैं.
कई बार हो चुकी है हत्या की कोशिश
एलेक्सी नवेलनी के संगठन को रूस में “चरमपंथी” करार दिया गया था. इस पर रूस में प्रतिबंध है. नवेलनी कई मौकों पर मौत के मुंह से बाहर निकले थे.अगस्त 2020 में उन्हें साइबेरिया में नोविचोक नर्व एजेंट नाम का ज़हर दिया गया था.इसमें उनकी जान बाल-बाल बची थी. बर्लिन में स्वास्थ्य लाभ करने में उन्हें कई महीनों का वक्त लगा.
12 जनवरी, 2021 को वो वापस रूस आए तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी के ख़िलाफ़ उनके समर्थकों ने देश भर में विरोध प्रदर्शन किए जिसे रूसी पुलिस बलों ने ताक़त का इस्तेमाल कर ख़त्म कर दिया.दो महीने बाद रूसी अधिकारियों ने नवेलनी को दो साल की जेल की सजा देने का आदेश दिया. उन्हें रूस में कैदियों के लिये सबसे निर्दयी माने जाने वाली जेल में रखा गया. जेल में उचित चिकित्सा सुविधा की कमी के विरोध में उन्होंने एक सप्ताह की भूख हड़ताल की. इस दौरान नवेलनी का स्वास्थ्य भी बिगड़ गया. अगस्त 2023 में एक रूसी अदालत ने नवेलनी पर उग्रवाद का समर्थन करने के आरोप में अतिरिक्त 19 साल की सजा सुनाई.
कुछ दिनों के लिये हो गये थे गायब
वहीं पिछले साल दिसंबर में नवेलनी के सहयोगियों ने दावा किया कि 20 दिनों तक उनसे संपर्क टूटा रहा. अंत में उनके प्रवक्ता ने कहा कि वह मिल गए हैं. इस बीच अधिकारियों ने उन्हें आर्कटिक जेल में स्थानांतरित कर दिया जो रूस के सबसे दूरदराज के शहरों में से एक में स्थित है. इसके अलावा यह जेल अपनी कठोर परिस्थितियों के लिए जाना जाता है. एसा इसलिये किया गया था ताकि पुतिन के विरोधियों को कड़ा संदेश दिया जा सके.
कोर्ट के वीडियो में दिखे आखिरी बार
फरवरी 15, 2024 के दिन नवेलनी को आखिरी बार सार्वजनिक रूप से देखा गया. इस दिन वह एक अदालत की सुनवाई में वीडियो लिंक के जरिए जेल में काले कपड़े पहने हुए दिखाई दिए थे. वह अपनी सजा और भारी फाइन की बात करते हुए कोर्ट से पैसों की मदद मांग रहे थे. अगले दिन यानी 16 फरवरी को रूसी अधिकारियों ने दावा किया कि जेल में टहलने के बाद नवेलनी बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई.
एलेक्सी नवेलनी कौन थे
एलेक्सी नवेलनी की पहचान पुतिन के सबसे बड़े विरोधी की थी कोई उन्हें पुतिन की तानाशाही के खिलाफ सबसे बड़ा नेता मानता तो पुतिन समर्थक उन्हें अमेरीका का एजेंट मानते थे, जो कि रूस में तख्तापलट करने की मंशा रखते थे. नवेलनी का जन्म 4 जून 1976 को हुआ था. नवेलनी के माता-पिता ने भी सोवियत शासन का विरोध किया था. नवेलनी ने उच्च शिक्षा में कानून और वित्त की पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने रियल एस्टेट वकील के रूप में काम किया.
Also Read: Horoscope 18 February 2024: आज इन राशियों पर बरसेगी सूर्यदेव की कृपा
शुरुआत से ही वह पुतिन और उनके नीतियों के खिलाफ थे. साल 2000 में नवेलनी रूस की उदार माने जाने वाले राजनीतिक दल याब्लोको में शामिल हुए. यह वह समय था जब व्लादिमीर पुतिन पहली बार रूस के राष्ट्रपति बने थे. नवेलनी शुरू से पुतिन प्रशासन के विरोधी थे. उन्होंने मास्को निर्माण परियोजनाओं को मुद्दा बनाया और इन्हें राजनीतिक बहसों में शामिल किया. इसी दौरान उन्होंने एक रेडियो शो शुरू किया. इसके अलावा नवलनी ने एक ब्लॉग शुरू किया जिसमें पुतिन समर्थकों की आलोचना की जाती थी.नवेलनी, रूस में फैल रहे भ्रष्टाचार और टारगेट किलिंग जैसे मुद्दों का खुलकर विरोध करते थे. वहीं उनके द्वारा कई स्टिंग आपरेशन भी किये गये थे.