RP Nainwal Passes Away : वरिष्ठ पत्रकार आरपी नैनवाल का निधन

सीएम धामी सहित साथी पत्रकारों ने जताया शोक

0

 RP Nainwal Passes Away : मीडिया जगत से एक गमगीन कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां वरिष्ठ पत्रकार आरपी नैनवाल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया. नैनवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया में कई साल तक काम किया है. वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर उत्तराखंड के सीएम धामी सहित पत्रकार संगठनों पर दुख जताया है. छोटे शहरों, कस्बों और फ्रीलांस पत्रकारों के सामाजिक सुरक्षा और उनकी पेंशन के मुद्दों की मांग पर हमेशा मुखरता से सरकार के सम्मुख खुलकर अपनी बात रखते थे, तथा पत्रकारों के हितों की बात करने में हमेशा आगे रहते थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया में मिला था पहला ब्रेक

वरिष्ठ पत्रकार नैनवाल पहाड़ से निकले अंग्रेजी पत्रकारों में से एक हैं. उन्हें पत्रकारिता में एक बड़ा ब्रेक मिला जब टाइम्स आफ इंडिया के अहमदाबाद संस्करण में वरिष्ठ उपसंपादक पद पर नियुक्त हुए. 1988 में वह समाचार संपादक बने और टाइम्स ऑफ इंडिया के जयपुर एडीशन में काम करने लगे. 1992-93 में टाइम्स के देहरादून ब्यूरों में वह विशेष संवाददाता रहे और 1993 में इस्तीफा दे दिया. आपने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में सक्रिय पत्रकार के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. रिटायर होने के बाद भी आप गढ़वाल पोस्ट और दक्षिण की प्रमुख अंग्रेजी पत्रिका डेक्कन हेराल्ड में लेख लिखते रहे.

Also Read : Parvez Ahmed Passes Away : नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार और लेखक परवेज अहमद..

मृत्यु के समय बेटी के पास गुड़गांव में थे नैनवाल

यदि नैनवाल के परिवार की बात करें तो उनके पिता अत्यंत विनम्र और मिलनसार कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे. उनके भाई भारतीय वन सेवा और दूसरे भाई भारतीय पुलिस सेवा में थे. वहीं बड़ी बहन जनरल भुवन चंद्र खंडूडी की पत्नी है और उनकी पत्नी होम साइंस में पीएचडी होल्डर है. उनकी दो बेटियां आईटी के क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन है. मृत्यु के समय वे अपनी बेटी के पास गुड़गांव में ही थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More