भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा का 9 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा ने पहली बार नवंबर 2021 में नियमित रूप से टीम इंडिया की कमान संभाली। रोहित शर्मा के कार्यकाल शुरू करने के साथ-साथ ही टीम इंडिया को पहली जीत मिल गई। इसके साथ ही उनके 9 साल पुराने ट्वीट ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 7 नवंबर, 2012 को किया गया वो ट्वीट अब पहले टी20 मैच के बाद वायरल हो रहा है।
आखिर ट्वीट में ऐसा क्या लिखा है?
7 नवंबर 2012 को जब रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने जयपुर पहुंचे थे तब रोहित शर्मा ने एक ट्वीट किया था। उस मैच में वह पहली बार मुंबई की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने लिखा था, “जयपुर पहुंच गया हूं और हां मैं टीम की कप्तानी करेंगे और मैं एक अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं।”
Touched down in jaipur and yes I will be leading the side, looking forward to the added responsibility 🙂
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 7, 2012
टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीता मुकाबला:
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में फुल टाइम कप्तान के तौर पर जयपुर से करियर का आगाज किया। उनके लिए यह खास मौका था क्योंकि करीब 9 साल पहले उन्होंने इसी शहर से रणजी में मुंबई की कप्तानी शुरू की थी। बता दें कि पहला मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहली बार टी-20 इंटरनेशनल (T20I) मैच खेला गया। इस मैच में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल की धमाकेदार 70 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में रोहित और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने ये मैच पांच विकेट से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: आईसीसी का बड़ा ऐलान! भारत करेगा 50 ओवर वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)