रोहित शर्मा ने पहली बार नवंबर 2021 में नियमित रूप से टीम इंडिया की कमान संभाली। रोहित शर्मा के कार्यकाल शुरू करने के साथ-साथ ही टीम इंडिया को पहली जीत मिल गई। बुधवार को पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया था। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा मस्ती में मोहम्मद सिराज को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।
रोहित ने सिराज को मारा थप्पड़:
दरअसल, मैच के दौरान डगआउट में बैठे हुए रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को थप्पड़ मारा। यह वायरल वीडियो भारतीय पारी के दौरान का है। इंडिया टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ बैटिंग कोच से बातचीत कर रहे हैं उसी दौरान बातों-बातों में रोहित मोहम्मद सिराज को थप्पड़ जड़ देते हैं।
Why did Rohit hit Siraj🤣🤣🙄#INDvNZ #RohitSharma pic.twitter.com/EjqnUXts3v
— Bhanu🔔 (@its_mebhanu) November 17, 2021
टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीता मुकाबला:
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में फुल टाइम कप्तान के तौर पर जयपुर से करियर का आगाज किया। उनके लिए यह खास मौका था क्योंकि करीब 9 साल पहले उन्होंने इसी शहर से रणजी में मुंबई की कप्तानी शुरू की थी। बता दें कि पहला मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहली बार टी-20 इंटरनेशनल (T20I) मैच खेला गया। इस मैच में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल की धमाकेदार 70 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में रोहित और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने ये मैच पांच विकेट से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा का नौ साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, जानें क्यों मचा तहलका
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)