जानिए बीच मैदान में ही क्यों इस खिलाड़ी पर भड़क उठे रोहित, बोले- क्या हुआ तेरे को, भाग क्यों नहीं रहा है, चल उधर भाग’

भारतीय टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे में मैच में 44 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

0

भारतीय टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे में मैच में 44 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 237 रनों का लक्ष्य दिया था। वही जवाब में मेजबान टीम को भारत के तूफानी गेंदबाजों ने 193 रनों पर ही पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया। इसी बीच मैदान पर ही कप्तान रोहित शर्मा किसी खिलाड़ी पर भड़क गए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

कप्तान का ऑडियो हुआ वायरल:

दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रहे मैच के बीच मैदान पर ही कप्तान रोहित किसी खिलाड़ी पर भड़क गए थे। क्योंकि रोहित शर्मा फील्डिंग लगा रहे थे उस दौरान युजवेंद्र चहल बड़े ही आराम से फील्डिंग पोजीशन पर जा रहे थे। इस वजह से रोहित शर्मा चहल को गुस्से में कहते हुए सुनाई देते हैं कि, “क्या हुआ तेरे को? भाग क्यों नहीं रहा है ठीक से? चल उधर भाग।” वही, यह वाक्या स्टंप माइक में कैद हो गया जिसका ऑडियो और वीडियो दोनों ही सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

मेजबान टीम के बल्लेबाज पर भारत के गेंदबाज पड़े भारी:

बता दें कि मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर भारत के गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से की कहर बरपा दिया। वही भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए तो  वहीं, शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए, जबकि युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लेकर टीम को सीरीज मे 2-0 से सीरीज जीतने में भारत के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा।

 

यह भी पढ़ें: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा देश, 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित 

यह भी पढ़ें:ऑटो चालक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर कई बार बुझाई हवस

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More