रिसर्च : मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से युवाओं की खोपड़ी में निकल रहे हैं सींग
मोबाइल ने हमारे जीने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया है। चाहे पढ़ना हो, कोई काम करना हो, एक-दूसरे तक अपनी बात पहुंचानी हो, शॉपिंग हो या डेटिंग हो, मोबाइल से सब कुछ बदल गया है।
लेकिन क्या आपको ये पता है कि मोबाइल हमारे शरीर के अंदर अस्थि-पंजर यानी कंकाल को भी बदल रही है। एक नए शोध में यह बात सामने आई है कि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले युवाओं के सिर में ‘सींग’ निकल रहे हैं।
बायोमकेनिक्स यानी जैव यांत्रिकी पर की गई एक नई रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि सिर को ज्यादा झुकाने के कारण युवा अपनी खोपड़ी के पीछे सींग विकसित कर रहे हैं।
रिसर्च के मुताबिक मोबाइल पर घंटों वक्त बिताने वाले युवा, खासकर 18 से 30 साल के बीच के, इसके ज्यादा शिकार हो रहे हैं। इस रिसर्च को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित सनशाइन कोस्ट यूनिवर्सिटी में किया गया है।
रिसर्च में कहा गया है कि रीढ़ की हड्डी से वजन के शिफ्ट होकर सिर के पीछे की मांसपेशियों तक जाने से कनेक्टिंग टेंडन और लिगामेंट्स में हड्डी का विकास होता है। नतीजतन एक हुक या सींग की तरह की हड्डियां बढ़ रही है जो गर्दन के ठीक ऊपर की तरह खोपड़ी से बाहर निकली हुई है।
यह भी पढ़ें: तेजी से गिर रहा है पतंजलि का बिजनेस
यह भी पढ़ें: दुनियाभर के दो करोड़ लोगों का पासवर्ड है- ‘123456’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)