खुल गए धार्मिक स्थल, तस्वीरों में देखे कैसे हो रही पूजा-इबादत
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन को दो महीने से केंद्र सरकार ने चरणबद्ध तरीके से छूट देने का फैसला किया है। इसके अंतर्गत 8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, रेस्तरां आदि खोलने जा रहे हैं।
बात करें अगर उत्तर प्रदेश की तो केंद्र के आदेशों को मानते हुए राज्य में मंदिरों-मस्जिदों-गुरुद्वारों -चर्चों को खोल दिया गया है। कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई एडवाइजरी को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है।
सीएम योगी ने की पूजा-
इस बीच गोरखपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। सरकार ने आज से पूजा स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है।
धर्म-स्थल/पूजा-स्थलों के संबंध में दिशा-निर्देश-
प्रत्येक धर्म-स्थल के अंदर एक बार में एक स्थान पर 05 से अधिक श्रद्धालु न हो।
प्रवेश-द्वार पर सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए।
इन्फ्रारेड-थर्मामीटर की भी व्यवस्था यथासंभव की जाए।
जिन व्यक्तियों में कोई लक्षण प्रदर्शित नहीं होगा केवल उन्हें ही परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी।
लाइनों में सभी व्यक्ति एक-दूसरे से कम से कम 6 फिट की शारीरिक दूरी पर रहेंगे।
बैठने के स्थानों को भी सोशल-डिस्टेंसिंग के अनुसार व्यवस्थित किया जाए।
यह भी पढ़ें: UP: खुलने जा रहे मॉल्स और मंदिर, इस तरह मिलेगी एंट्री, ये होंगे नियम-कानून
यह भी पढ़ें: कोरोना मुक्त हुए उत्तर प्रदेश के ये जिले, CM योगी सख्त
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]