10 वीं पास के लिए स्टील प्लांट में निकली भर्ती, पढ़े डिटेल्स

0

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने राउरकेल स्टील प्लांट में भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, सैल राउरकेला की इस वैकेंसी में योग्य अभ्यर्थियों को ऑपरेटर-सह-टेक्नीशियन और अटेंडैंट-सह-टेक्नीशियन पदों पर चुना जाएगा, जो अभ्यर्थी इस सैल भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो इस www.sailcareers.comवेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. Candidates को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ें, जिसमें आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शर्तों आदि की पूरी जानकारी है.

आवेदन तिथि

भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि-17-11-2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि-20-11-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 16-12-2023

रिक्त पदों का ब्योरा
110 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है: ऑपरेटर-सह-टेक्नीशियन (30) और अटेंडैंट-सह-टेक्नीशियन (80)

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क (ऑपरेटर-सह-टेक्नीशियन) और प्रोसेसिंग शुल्क (ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) 650 रुपए है. वहीं, अटेंडैंट के लिए चार सौ रुपये है। SC/ST अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क ऑनलाइन या नेट बैंकिंग द्वारा भुगतान किया जा सकता है.

also read : फाइनल से पहले इंडिया की जीत के लिए चला दुआओं का दौर…

उम्र सीमा
सैल राउरकेला भर्ती के लिए आवेदन करने वालों की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए, अधिक विवरण के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन देखें.

आवश्यक योग्यता:
ऑपरेटर-सह-टेक्नीशियन पद के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं, अटेंडैंट पद के लिए 10 वीं और आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More