अब राशन कार्ड पर देश में कहीं से भी ले सकेंगे राशन
लागू होगी एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड नीति
नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि सरकार ‘एक राष्ट्र, एक Ration card’ योजना को लागू करेगी।
मुफ्त अनाज
सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि सरकार दो महीने तक प्रवासियों को मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति करेगी।
योजना अगस्त से
वित्त मंत्री ने कहा कि 23 राज्यों के 67 करोड़ लोगों को ‘एक राष्ट्र, एक Ration card’ योजना के दायरे में लाया जा चुका है। इसके तहत देश के 83 फीसदी Ration cardधारी आ चुके हैं। इसे अगस्त 2020 से लागू कर दिया जाएगा। मार्च 2021 तक सभी को इस योजना से जोड़ लिया जाएगा। इससे देश में कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में उचित दर की दुकान से Ration card धारक अपने हिस्से का राशन ले सकेगा।
करोड़ों रुपये बचाए
इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार तकनीक के इस्तेमाल से पारदर्शिता लेकर आई है और उसन करोड़ों रुपये बचाए हैं। इन पैसों का इस्तेमाल गरीबों के उत्थान के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक Ration card’ योजना बेहद क्रांतिकारी है और इससे देश में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी अपने हिस्से का राशन ले सकता है। इसका सबसे ज्यादा फायदा प्रवासी मजदूरों को होगा।
मुफ्त अनाज पर 3,500 करोड़
कोरोना लॉकडाउन की सर्वाधिक मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों के लिए मोदी सरकार ने आज कई राहत उपायों की घोषणा की। उन्हें दो महीने तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। इसके लिए 3500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
राहत उपायों की घोषणा
कोरोना लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक प्रभावित प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने आज राहत उपायों की घोषणा की। इसके तहत 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को अगले दो महीने तक प्रति व्यक्ति मुफ्त पांच किलो अनाज और प्रति परिवार एक किलो चना दाल दी जाएगी। इसके लिए 3,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
20 लाख करोड़ का महापैकेज
केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के महापैकेज के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लाभार्थियों की पहचान राज्य सरकार के जिम्मे होगी और यह योजना राज्यों के जरिये ही लागू की जाएगी। इससे उन 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को फायदा होगा जो दूसरे राज्यों में रह रहे हैं और उनके पास राशन कार्ड नहीं है। ये प्रवासी एनएफएस के दायरे में नहीं हैं या राज्य के Ration card धारक नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में किसानों को मोदी सरकार से मिली बड़ी राहत
यह भी पढ़ें: करोड़ों किसानों के खाते में मोदी सरकार ने भेजे पैसे, आपको मिले या नहीं?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)