सोशल मीडिया पर वायरल हुई रश्मिका की ‘डीपफेक वीडियो’, जानें क्या है सच ?

0

सोशल मीडिया पर हाल ही में साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो रविवार को वायरल हुआ.इस वीडियो में रश्मिका की चेहरे वाली एक महिला को डीपनेक वाली चुस्त ड्रेस पहने हुए लिफ्ट में चढते हुए दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर आते ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि, इस वीडियो को देख यूजर्स ने कहा कि, यह डीपफेक वीडियो है. दूसरी ओरइस वीडियों की जानकारी लगते ही रश्मिका ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल, एक यूजर ने वीडियो वायरल होने के बाद पुष्टि की कि यह फर्जी है. साथ ही उसने सोशल मीडिया पर असली वीडियो साझा करते हुए कहा कि, भारत में डीपफेक से निबटने के लिए एक कानूनी और नियामक ढांचे की तत्काल आवश्यकता है. आपने इंस्टाग्राम पर रश्मिका मंदाना का यह वायरल वीडियो देखा होगा, लेकिन ध्यान दें कि यह जारा पटेल का एक फर्जी वीडियो है. इस सबके बाद सवाल यह उठता है कि, ये डीपफेक वीडियो होते क्या है और अगर इसमें दिखाए गए दृश्य गलत है तो ये बनते कैसे है ? आइए जानते है इस बारे में ….

डीपफेक वीडियो है क्या ?

किसी रियल वीडियो पर किसी दूसरे व्यक्ति का चेहरा लगाकर बनाए जाने वाले वीडियो को डीपफेक वीडियो कहा जाता है. इसको देखकर कोई भी इसे रियल वीडियो मान सकता है. ऐसे में डीपफेक वीडियो ही नहीं फोटो भी बनाई जाती है. इसके लिए मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जाता है. इसमें वीडियो और ऑडियो को भी टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर की मदद ली जाती है. रश्मिका मंदाना का वीडियो इसी डीपफेक से बनाया गया था.

रश्मिका के डीपफेक पर अमिताभ बच्चन ने जाहिर की चिंता

अमिताभ बच्चन ने रश्मिका के डीपफेस वीडियो पर अपनी चिंता व्यक्त की है. दरअसल, रश्मिका मंधाना के डीपफेक वीडियो को शेयर करते हुए अभिषेक नामक एक एक्स यूजर ने लिखा कि, डीपफेक को रोकने के लिए भारत में तत्काल कानून बनाने की जरूरत है. उनका दावा था कि जारा पटेल का फर्जी वीडियो एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का बताकर वायरल किया जा रहा है. अमिताभ बच्चन ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि, यह एक मजूबत कानूनी मामला है. अमिताभ बच्चन की पोस्ट के बाद सरकार को मामले में स्पष्टीकरण देना पड़ा है.

 

also read : खुशखबरी ! ट्रेन में दीपावली और छठ पर मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें कैसे ? 

केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई

केन्द्र सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक पर पोस्ट लिखकर कहा है कि, पीएम नरेंद्र मोदी इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले सभी डिजिटल नागरिक की सुरक्षा और भरोसे को सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. मौजूदा समय में डीपफेक लेटेस्ट और सबसे खतरनाक है। इसको गंभीरता से देखने की जरूरत है। मंत्री ने फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More