राजभर ने BJP से बनाई दूरी, जारी की 39 प्रत्याशियों की लिस्ट

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर चुनाव लड़ने की सहमति न बन पाने के बाद सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने 39 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

शनिवार को सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अकेले ही चुनावी रण में उतरने का फैसला किया था। उन्होंने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी बीजेपी से अलग रहकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी पार्टी सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने अकेले ही चुनावी रण में उतरने का फैसला किया है।

इन सीटों पर घोषित सुभासपा उम्मीदवार-

धौरहरा से राममूर्ति अर्कवंशी को टिकट
सीतापुर से सुनील अर्कवंशी को टिकट
मोहनलालगंज से विजय गौड़ को टिकट
लखनऊ से बब्बन राजभर
रायबरेली से अभय पटेल को टिकट
अमेठी से जितेंद्र सिंह को टिकट दिया
सुल्तानपुर से कौशल्या राजभर को टिकट
प्रतापगढ़ से विजय सिंह चौहान प्रत्याशी
बांदा से अनोखेलाल आरक प्रत्याशी
फतेहपुर से राजेश यादव को टिकट
फूलपुर से उपेंद्र निषाद को प्रत्याशी बनाया
प्रयागराज से शिव कुमार प्रजापति को टिकट
बाराबंकी से विश्वनाथ प्रताप निराला प्रत्याशी
फैजाबाद से रमाकांत कश्यप को टिकट
अंबेडकरनगर से आरपी सिंह प्रत्याशी बने
कैसरगंज से कन्हैया धनगर पाल को टिकट
श्रावस्ती से वेद प्रकाश राजभर प्रत्याशी
गोंडा से शीला चौहान को प्रत्याशी बनाया
डुमरियागंज से राननिवास राजभर को टिकट
बस्ती से विनोद राजभर को प्रत्याशी बनाया
संतकबीरनगर से सतीश कुमार राजभर को टिकट
महराजगंज से मुरली मनोहर राजभर प्रत्याशी
गोरखपुर से राधेश्याम सिंह सैंथवार को टिकट
कुशीनगर से राजू राजभर को प्रत्याशी बनाया
देवरिया से अजय सिंह को टिकट दिया
बांसगांव से सुरेश राम को प्रत्याशी बनाया
लालगंज से दिलीप सरोज को टिकट दिया
आजमगढ़ से यशवंत सिंह उर्फ विक्की को टिकट
जौनपुर से बृजेश प्रजापति को टिकट
मछलीशहर से ममता बनवासी प्रत्याशी
घोसी से महेंद्र राजभर को टिकट दिया
सलेमपुर से राजाराम राजभर को टिकट
बलिया से विनोद तिवारी को टिकट
गाजीपुर से मेजर रामजी राजभर प्रत्याशी
चंदौली से बैजनाथ राजभर को टिकट
वाराणसी से सिद्धार्थ राजभर को टिकट दिया
भदोही से राहुल बारी को प्रत्याशी बनाया
मिर्जापुर से दरोगा बियार को टिकट दिया
राबर्ट्सगंज से कैलाश नाथ कोल को टिकट

BJP से नहीं बनी बात-

सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओपी राजभर ने बताया कि भाजपा से कई दौर में बात होने के बावजूद बात नहीं बनी। भाजपा के लोग एक सीट पर भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे थे। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है।

कई बार राजभर ने किया BJP का विरोध-

सरकार में सहयोगी होने के बाद भी कई मौकों पर बीजेपी का खुलकर विरोध करने वाले राजभर ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि वह उनके बैनर तले चुनाव लड़ें। राजभर ने कहा कि वह बीजेपी नेता नहीं है, वह अपने दम पर चुनाव लड़कर मंत्री बने हैं।

यह भी पढ़ें: बीजेपी से रिश्ता तोड़ सकते हैं राजभर!

यह भी पढ़ें: बीजेपी का साथ छोड़ अकेले चुनावी रण में उतरेगी राजभर की सुभासपा

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More