कश्मीर से धारा 370 हटाने का वक्त आ गया है : राजभर
सोहेलदेव भारतीय समाजपार्टी अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात कही है। राजभर ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का समय आ गया है।
जब तक कश्मीर से धारा 370 नहीं जाती तब तक आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता। कश्मीर को देश के अन्य प्रांतों की तरह मुख्यधारा में शामिल करने के लिए धारा-370 को हटाना चाहिए।
कश्मीर से धारा-370 को हटाने का सही समय आ गया है। जब तक धारा-370 कश्मीर में लागू है, तब तक यहाँ पर आतंकवाद को ख़त्म नहीं किया जा सकता। कश्मीर को देश के अन्य प्रांतों की तरह मुख्यधारा में शामिल करने के लिए धारा-370 को हटाना चाहिए। #RemoveArticle370 @SBSP4INDIA @ArunrajbharSbsp
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) February 18, 2019
बता दें कि पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में करीब 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे । इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। चारों तरफ इस घटना का विरोध किया जा रहा है और घटना का मुंह तोड़ जवाब दिए जाने की बात कही जा रही है।
Also Read : ‘योगी राज’ में सपा विधायकों का ये हाल, सदन में रो रो कर रहा हैं ये शिकायत
शहीद हुए जवानों में से 12 जवान उत्तर प्रदेश से भी हैं। पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में 12 उत्तर प्रदेश के हैं। जवानों के शहीद होने की खबर उनके घरों में आई तो कोहराम मच गया था । शहीद जवानों के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बीच राज्य सरकार ने शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा जवानों के पैतृक गांव की सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। हमले में शहीद हुए 37 जवानों में चंदौली के अवधेश, इलाहाबाद के महेश, शामली के प्रदीप और अमित कुमार, वाराणसी के रमेश यादव, आगरा के कौशल कुमार यादव, उन्नाव के अजीत कुमार, कानपुर देहात के श्याम बाबू, कन्नौज के प्रदीप सिंह और देवरिया के विजय मौर्य शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)