Rajasthan Earthquake: भूकंप से कांपी राजस्थान की धरती…
रिक्टर पैमाने पर दर्ज हुई इतनी तीव्रता
Rajasthan Earthquake: ताइवान में तबाही मचाने के बाद भारत के राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है. बीती शनिवार की रात तकरीबन 01.29 बजे राजस्थान के पाली में भूकंप के झटकों से धरती कांपी. वही रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गयी है. इसके साथ ही राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि, इस दौरान किसी की मौत की खबर नहीं है. इससे पहले शुक्रवार को रात करीब 11 बजकर 1 मिनट पर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप का झटका लगा था. कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में भूकंप आया, गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Earthquake of Magnitude:3.7, Occurred on 06-04-2024, 01:29:59 IST, Lat: 25.07 & Long: 73.36, Depth: 10 Km ,Location: Pali, Rajasthan, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/QbxdnKdzFT @ndmaindia @Indiametdept @Dr_Mishra1966 @KirenRijiju @Ravi_MoES pic.twitter.com/AFUI7FUdan
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 5, 2024
जनवरी में राजधानी जयपुर के सांभर क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया है कि, जयपुर के सांभर में रिक्टर स्केल पर 2.9 की तीव्रता का भूकंप आया. उस समय बताया गया कि, भूकंप का केंद्र सांभर में 11 किलोमीटर धरती से नीचे था. राहत की बात यह थी कि, भूकंप के चलते कोई जनहानि नहीं हुई. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को सुबह और शाम दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. किश्तवाड़ में भी शुक्रवार रात 11 बजे हलचल हुई, सुबह डोडा में भूकंप हुआ. इससे पहले गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में भी हल्का भूकंप हुआ था.
कैसे आता है भूकंप ?
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट लगातार घूमते हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराते, रगड़ते, एक दूसरे पर चढ़ते या दूर जाते हैं तो जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने से मापी जाती है. वही भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने से आंकी जाती है, यह पैमाना 1 से 9 तक ही होता है, जिसमें 1 कम तीव्रता की ऊर्जा को दर्शाता है और 9 सबसे तेज तीव्रता की ऊर्जा को बताता है.
Also Read: Shani Pradosh 2024: शनि प्रदोष व्रत आज, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त…
जानें क्या होता है भूकंप केंद्र और तीव्रता ?
भूकंप के केंद्र में प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है. इस स्थान पर अधिक भूकंप होते हैं. जैसे-जैसे कंपन की आवृत्ति कम होती जाती है, उसका प्रभाव भी कम होता जाता है. किंतु रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप 40 किमी के आसपास तेज होता है. लेकिन यह भी भूकंपीय आवृत्ति पर निर्भर करता है.कम क्षेत्र प्रभावित होगा यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है.