बनारस घराने के संगीत परंपरा की एक मजबूत कड़ी पं राजन मिश्र का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया. कोरोना पीड़ित पद्म भूषण से सम्मानित पंडित राजन मिश्र को गंभीर हालत में रविवार को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के अनुसार राजन मिश्र को कोरोना वायरस संक्रमण के हृदय की भी कुछ समस्या आई थी. इसके बाद परिवार ने उन्हें सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया था. पंडित राजन मिश्रा के निधन से शास्त्रीय संगीत जगत की मशहूर जोड़ी राजन साजन मिश्रा का भी अंत हो गया.
यह भी पढ़ें : जानिये दुनिया की पहली एंटीबायोटिक ‘पेंसिलिन’ की कहानी
वाराणसी में हुआ था जन्म
पं राजन मिश्रा का जन्म वाराणसी में 1951 में हुआ था. उनके छोटे भाई साजन मिश्रा उनसे तकरीबन पांच साल छोटे हैं. पंडित राजन मिश्र ने अपने दादा के भाई, बडे राम दास जी मिश्रा, और अपने पिता, हनुमान प्रसाद मिश्रा, और अपने चाचा, सारंगी गुणु, गोपाल प्रसाद मिश्रा से प्रारंभिक संगीत प्रशिक्षण प्राप्त किया और अपनी किशोरावस्था में रहते हुए भी उन्होंने अभिनय करना शुरू कर दिया. वे 1977 में दिल्ली चले गए.
400 साल की पारिवारिक परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इन दोनों भईयों को संगीत जगत में बहुत ही सम्मान से देखा जाता है. साजन जी का विवाह पंडित बिरजू महाराज की पुत्री- ‘कविता‘ से हुआ था और राजन जी का विवाह पंडित दामोदर मिश्र की पुत्री- ‘बीना‘ से हुआ था ! आज राजन जी के सुपुत्र – रितेश और रजनीश भी सफल गायक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं ! साजन जी का पुत्र – ‘स्वरांश‘ भी निरंतर संगीत साधना में रत है.
यह भी पढ़ें : 14 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देगी की योगी सरकार
किशोरावस्था में 1978 में राजन-साजन जोड़ी ने श्रीलंका में अपना पहला विदेशी शो किया. आज इनकी आवाज सरहदों के पार- जर्मनी, फ्रांस, स्वीटजरलैंड, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, जैसे कितने ही मुल्कों में गूंजती है . ख्याल शैली में अतुलनीय गायन के लिए लोकप्रिय इन भाईयों की जोड़ी को 1971 में प्रधानमंत्री द्वारा संस्कृत अवार्ड मिला, 1994-95 में गंधर्व सम्मान और 2007 में पदम् भूषण से नवाज़ा गया. इनके 20 से अधिक एल्बम संगीत प्रेमियों के लिए उपलब्ध हैं.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)