सावन में रेलवे नहीं परोसेगा NonVeg, यात्रियों को खाना पड़ेगा बिना प्याज-लहसून वाला भोजन
4 जुलाई से श्रावण मास का प्रारंभ हो रहा है। हिंदुओं में सावन महीने को पवित्र दिनों में गिना जाता है। ऐसे में बिहार में भारतीय रेलवे ने हिंदू यात्रियों के लिए बड़ा एलान किया है। रेलवे सावन महीने में यात्रियों को बिना प्याज और लहसून वाला भोजन परोसेगा। इस दौरान बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन में मांसाहार नहीं पकाया जाएगा।
सावन में रेलवे परोसेगा शाकाहारी खाना
दरअसल, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने घोषणा की है कि वह भागलपुर जिले में ‘सावन’ के महीने के दौरान केवल शाकाहारी भोजन ही परोसेगा। वहीं, रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेनों में मांसाहारी भोजन ना ही पकाया जाएगा और ना ही परोसा जाएगा।
58 दिनों तक नहीं मिलेगा मांसाहार भोजन
एक फूड सर्विस स्टॉल के प्रबंधक पंकज कुमार ने कहा, “सावन के महीने में बिना प्याज-लहसुन के खाना परोसा जाएगा। फल भी दिये जायेंगे। यह व्यवस्था पूरे सावन भर लागू रहेगी। 4 जुलाई से मांसाहारी भोजन बंद कर दिया जाएगा। स्वच्छता का ध्यान रखा जाएगा।”
स्टेशन के फूड प्लाजा पर नॉन वेज रहेगा बैन
दरअसल, भागलपुर स्टेशन पर पड़ोसी राज्य झारखंड और बंगाल से लाखों की संख्या में कांवड़ियां पहुंचते हैं। इसको लेकर आईआरसीटीसी ने यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन के फूड प्लाजा पर नॉन वेज भोजन परोसने पर रोक लगा दी है। शाकाहारी खाने का मैन्यू 4 जूलाई से लागू होकर 31 अगस्त तक जारी रहेगा।
3 जुलाई-31 अगस्त तक बदला रहेगा मैन्यू
गौरतलब है कि इस साल सावन 4 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार सावन का महीना 58 दिनों का होगा। सावन माह 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा हिंदुओं में मान्यता है कि सावन मास में सोमवार को व्रत रखने और भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए अत्यधिक शुभ समय माना जाता है। सावन माह में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए यात्राएं भी करते हैं। जिसको देखते हुए बिहार में रेलवे ने यह घोषणा की है।
Also Read : नौकरी के लिए सालों से भटक रहें रेल अपरेंटिस… सीसीएए ने लिखा रेल मंत्रालय को पत्र