देश की जनता को महंगाई का एक और कड़वा डोज, बढ़े प्लेटफार्म टिकट के दाम, जानें नया रेट
पेट्रोल-डीजल, LPG, CNG-PNG की बढ़ती कीमतों से तो आम आदमी जूझ ही रहा था अब भारतीय रेलवे ने भी मुश्किले बढ़ा दी है। बता दें कि रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट भी महंगा कर दिया है।
राजधानी दिल्ली के अलग अलग रेलवे स्टेशनों पर आज से प्लेटफॉर्म टिकट महंगा कर दिया गया है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से एक साल पहले प्लेटफॉर्म टिकट की सेवा बंद पड़ी थी।
दिल्ली में प्लेटफॉर्म टिकट तीन गुना महंगा-
इसे फिर 5 मार्च से शुरू किया गया है। रेलवे की ओर से जारी नए नोटिफिकेशन के मुताबिक प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। रेलवे का तर्क है कि कोरोना महामारी के बीच स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो इसलिए ये फैसला लिया गया है।
लोकल किरायों में भी बढ़ोतरी-
इसके अलावा रेलवे ने लोकल किरायों में भी बढ़ोतर कर दी है। इसे भी 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। यानी अगर आप दिल्ली से गाजियाबाद सफर करते हैं तो आपको 10 रुपये की जगह 30 रुपये देना होगा।
प्लेटफॉर्म टिकट महंगा करने के पीछे रेलवे का तर्क है कि कोरोना महामारी के बीच स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो इसलिए ये फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : मेट्रो की तरह रेलवे स्टेशन पर होगी टिकट चेकिंग
यह भी पढ़ें: रेलवे ने वंदेभारत पर लगाया ‘ब्रेक’, जानिए क्या है वजह ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]