मोदी सरकार की नाकामी देश के लिए खतरा : राहुल

0

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा कि असहिष्णुता और बेरोजगारी दो ऐसे मुख्य मुद्दे हैं, जो भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के लिए गंभीर चुनौती पैदा करते हैं। उन्होंने भारत में रोजगार पैदा करने में सरकार की नाकामी पर चिंता जताई और कहा कि यह स्थिति देश को खतरे की ओर लेकर जा रही है।

read more : गडकरी से बुंदेलखंड के लिए ‘विशेष पैकेज’ की मांग

इस दौरान कई बैठकें भी कीं

अमेरिका के दो हफ्ते लंबे दौरे पर आए राहुल ने डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रति झुकाव रखने वाले थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ (सीएपी) की ओर से वॉशिंगटन में आयोजित भारतीय/ दक्षिण एशियाई विशेषज्ञों के गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान कई बैठकें भी कीं। इस बैठक में हिस्सा लेने वाले प्रमुख लोगों में सीएपी प्रमुख नीरा टंडन, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा और हिलेरी क्लिंटन के शीर्ष कैंपेन सलाहकार जॉन पोडेस्टा थे।

read more : महलों में रहने वाले राम रहीम की ‘दिहाड़ी 20 रुपये 

दक्षिण एशिया नीति पर राहुल के विचार पूछे

वाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की दक्षिण एशिया संभाग की प्रमुख लीजा कुर्टिस ने ब्रेकफस्ट के दौरान राहुल के साथ चर्चा की। इस दौरान ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने अमेरिका-भारत संबंधों और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से हाल ही में घोषित अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया नीति पर राहुल के विचार पूछे।

read more :  मुख्यमंत्री भी हैं इनके मुरीद…

कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भेंट की

अमेरिका-भारत व्यापार परिषद यूएसआईबीसी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं सीईओ थॉमस डोनोह्यू ने राहुल और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भेंट की।

भारत में बढ़ रही असहिष्णुता पर चिंता जताई

राहुल ने ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की संपादकीय टीम के साथ ऑफ रेकॉर्ड बातचीत की जहां उन्होंने दुनिया भर में, और खासतौर पर भारत में बढ़ रही असहिष्णुता पर चिंता जताई। शाम को राहुल ने बंद कमरे में हुई एक बैठक में हिस्सा लिया, जिसका आयोजन रिपब्लिकन रणनीतिकार पुनीत अहलूवालिया और अमेरिकन फॉरेन पॉलिसी इंस्टिट्यूट ने संयुक्त रूप से किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More