गडकरी से बुंदेलखंड के लिए ‘विशेष पैकेज’ की मांग

0

मध्यप्रदेश के गृह और परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को बड़ोदरा (गुजरात) में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की राष्ट्रीय बैठक में बुंदेलखंड के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की मांग की। बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

ओवर ब्रिज निर्माण कराए जाने की मांग की

जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्री सिंह ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की मांग की। उन्होंने राहतगढ़-खुरई-खिमलासा सड़क मार्ग, बीना-कटनी रेल मार्ग पर और खुरई नगर में खेरा नाका पर ओवर ब्रिज निर्माण कराए जाने की मांग की।

पुल-पुलिया का कार्य कराने का आग्रह भी किया

परिवहन मंत्री सिंह ने बुंदेलखंड क्षेत्र में मोटरड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए विधानसभा क्षेत्र खुरई जिला सागर का चयन करने का अनुरोध किया। साथ ही खुरई क्षेत्र के लिए पांच मुख्य मार्गो के निर्माण के साथ पुल-पुलिया का कार्य कराने का आग्रह भी किया। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने मध्यप्रदेश सरकार की नीतियों की सराहना की है।

21 एकीकृत परिवहन जांच चौकियों को बंद किया

इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में कई अहम फैसले लिए गए हैं। प्रदेश में ट्रांसपोर्ट में समय का अपव्यय रोकने के लिए 21 एकीकृत परिवहन जांच चौकियों को बंद किया गया है। साथ ही परिवहन संबंधी सभी सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं।

महिलाओं को नि:शुल्क लाइसेंस सुविधा दी गई है

भूपेंद्र   सिंह ने विभाग की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि प्रदेश में 700 से ज्यादा नॉनस्टॉप सुविधाजनक एसी बसें चल रही हैं। अभी तक मध्यप्रदेश में एक लाख 57 हजार से अधिक महिलाओं को नि:शुल्क लाइसेंस सुविधा दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More