बीते 14 महीनें से चल रहे आंदोलन को किसानों ने समाप्त करने का ऐलान कर दिया है। मोदी सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि 11 दिसंबर से सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत तमाम जगहों से किसान घर वापसी शुरू कर देंगे। सिंघु बॉर्डर से लोग टेंट हटाने लगे हैं, लंगर आदि का सामान गाड़ियों में रखने लगे हैं। किसानों के इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर खुशी जताई।
क्या कहा राहुल गांधी ने
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि अपना देश महान है, यहां सत्याग्रही किसान है! सत्य की इस जीत में हम शहीद अन्नदाताओं को भी याद करते हैं।
अपना देश महान है,
यहाँ सत्याग्रही किसान है!सत्य की इस जीत में हम शहीद अन्नदाताओं को भी याद करते हैं।#FarmersProtest #SatyaKiJeet pic.twitter.com/L1JeJ8Tf1N
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 9, 2021
मांगें पूरी न हुईं तो फिर शुरू कर सकते हैं आंदोलन:
आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा को केंद्र सरकार द्वारा हस्ताक्षरित पत्र मिलने के बाद किसान आंदोलन समाप्त करने की घोषणा हुई है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि 15 जनवरी को दिल्ली में हम समीक्षा बैठक करेंगे। यदि सरकार अपनी ओर से किए वादों से पीछे हटती है तो फिर से आंदोलन शुरू किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Video: कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत समेत कई अधिकारी थे सवार
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)