राहुल ने अडानी पर बोला हमला, पूछा कब होगी गिरफ्तारी…
नई दिल्ली: कांग्रेस वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर भारतीय कारोबारी गौतम अडानी को लेकर हमला बोला है. अमेरिका में रिश्वत कांड को लेकर घिरे अडानी पर राहुल ने कहा कि इस बार एजेंसी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया है, लेकिन उनके खिलाफ भारत में कोई कार्यवाही नहीं होती है. उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए…
सभी जानते हैं अडानी को बचाएगी बीजेपी सरकार
राहुल ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे. इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे. हम ये भी जानते हैं कि बीजेपी सरकार अडानी को बचाएगी. अमेरिकी जांच एजेंसी ने कहा है कि अडानी ने 2 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है, इसके बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. अडानी अभी जेल के बाहर क्यों हैं. अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन पर लगे आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) करें.
‘मोदी-अडानी एक हैं तो सेफ हैं’
राहुल गांधी ने कहा कि जब तक पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी एक हैं तो सेफ हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि सरकार अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी, क्योंकि अडानी अंदर जाएंगे तो पीएम मोदी भी जाएंगे. बीजेपी की फंडिंग अडानी से जुड़ी है.
ALSO READ : अब लिंक्डइन को मिलेगी टक्कर, एक्स पर ढूंढ सकेंगे नौकरी…
अडानी के प्रोजेक्ट पर कही ये बात
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि कांग्रेस शासित राज्यों में जहां अडानी के प्रोजेक्ट हैं वहां क्या करेंगे… क्या उन सभी की जांच कर प्रोजेक्ट कैंसल होगा. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर इन राज्यों में प्रोजेक्ट गलत तरीके से चल रहा है तो उनकी जांच होनी चाहिए और उन्हें कैंसल होना चाहिए. जो दोषी हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.