जब राहुल गांधी के पास आया था देश का प्रधानमंत्री बनने का सुनहरा मौका…
कांग्रेस के प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने दावा किया है कि पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी के पास यूपीए-2 में देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका था। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अस्वस्थता के कारण राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने की पेशकश की थी। लेकिन राहुल ने इस पेशकश को स्वीकार करने से मना कर दिया।
कांग्रेस के प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर प्रियंका गांधी की एक टिप्पणी पर बहस छिड़ गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार के बाहर के व्यक्ति को पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए।
‘गांधी परिवार ने दिखाया बड़प्पन’-
गोहिल ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार ने हमेशा बड़प्पन दिखाया है और निजी हितों से ऊपर पार्टी और देशहित को रखा है। उन्होंने कई मौकों पर बड़े त्याग किए और सत्ता की कभी लालसा नहीं की।
उन्होंने पुराने उदाहरण सामने रखते हुए कहा कि गांधी परिवार कभी पद के लिए लालायित नहीं रहा। आगे कहा, ‘आज देश के युवा और कांग्रेस के कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी ही पार्टी का नेतृत्व करें। लेकिन इस बारे में निर्णय लेने का अधिकार कांग्रेस कार्यसमिति और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को है।’
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग
यह भी पढ़ें: मोदी ने की देश की छवि खराब : राहुल गांधी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]