आगरा : खाली प्लॉट में मिली दिल्ली की डॉक्टर की लाश, हत्यारा पुलिस हिरासत में

yogita murder case

उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। मंगलवार रात से लापता आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पास कर चुकी युवा महिला डॉक्टर योगिता गौतम की लाश एक खाली प्लाट से बरामद हुई। योगिता गौतम की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

बुधवार सुबह सुबह महिला डॉक्टर की डेडबॉडी शहर से दूर डौकी थाना क्षेत्र के बमरौली कटारा में एक खाली प्लाट में मिली। डॉ योगिता गौतम मूल रूप से दिल्ली के शिवपुरी की रहने वाली थी। उनके पिता और भाई भी डॉक्टर हैं।

परिवार ने कराई बेटी के गायब होने की सूचना-

मंगलवार देर रात से डॉक्टर योगिता गौतम गायब थी। उनका फोन स्विच ऑफ था। परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। सुबह डॉक्टर योगिता गौतम के पिता और भाई आगरा पहुंचे। उन्होंने आगरा के थाना एमएम गेट में बेटी के गायब होने का मुकदमा दर्ज कराया।

आरोप लगाया कि उरई जालौन मेडिकल कॉलेज का मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विवेक तिवारी उनकी बेटी डॉक्टर योगिता गौतम को लगातार परेशान कर रहा था। डॉ विवेक तिवारी लगातार योगिता गौतम को जान से मारने की धमकी दे रहा था।

आरोपी ने गुनाह कबूला-

vivek tiwari yogita gautam murder

जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने डौकी थाना क्षेत्र में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो , डॉक्टर योगिता गौतम की मौत से जुड़े सुराग पुलिस के सामने आ गए।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉ विवेक तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, हिरासत में लेकर पूछताछ की तो विवेक तिवारी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।

विवेक तिवारी ने बताया कि पहले उसने योगिता गौतम का गला दबाया और फिर चाकू से वार कर उनकी हत्या कर दी। फिर लाश को सूनसान इलाके में फेंक दिया।

एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स में आक्रोश-

मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि मृतक महिला डॉक्टर के सिर और गले पर चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि मरने से पहले महिला ने अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष भी किया है।

डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या से एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स और रेसिडेंट डॉक्टरों में आक्रोश का माहौल है। इसके चलते एसएन इमरजेंसी की स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित रही। मामले में जूनियर डॉक्टर्स ने हत्यारोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें: यूपी की कानून व्यवस्था पर प्रियंका का तंज, योगी ने कहा – ‘अंगूर खट्टे हैं’

यह भी पढ़ें: 20 लोगों ने देखा Live मर्डर, जब बेटे ने पिता पर किए चाकू से 15 वार

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)