अमेरिका में भी राहुल गांधी ने की ट्रक यात्रा, अमेरिकन के लिए खोली मोहब्बत की दुकान
भारत में ट्रक यात्रा के बाद अब राहुल गांधी ने अमेरिका में भी ट्रक यात्रा की। राहुल गांधी की अमेरिकी ट्रक यात्रा की काफी चर्चा हो रही है। यहां राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों से बातचीत भी की और उनकी कमाई के बारे में भी पूछा। अमेरिका के ट्रक ड्राइवर द्वारा कमाई बताने पर राहुल गांधी के साथ भारतीय ड्राइवर भी चौंक गए।
190 किमी तक राहुल ने ट्रक से किया सफर
दरअसल, इन दिनो कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के साथ विदेशों में भी अपनी मोहब्बत की दुकान खोलने निकल पड़े हैं। इस दौरान वो लोगों से बातचीत कर उनसे रूबरू हो रहे हैं। राहुल गांधी ने अमेरिका में ट्रक की सवारी की। उन्होंने ट्रक से वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की दूरी तक सफर किया। इस दौरान राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर से 9 मिनट तक बात की। राहुल गांधी की ट्रक यात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें राहुल गांधी ग्रे टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं।
कांग्रेस ने शेयर किया ट्रक सवारी का वीडियो
राहुल गांधी की ट्रक यात्रा की जानकारी मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने ट्वीटर हैंडल से दी गई है। पार्टी ने राहुल गांधी की ट्रक यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए बयान भी जारी किया। कांग्रेस के जारी बयान में कहा गया है, ‘गांधी भारतीय मूल के ट्रक चालकों के साथ वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर की दूरी ट्रक यात्रा के जरिए की। भारत में दिल्ली से चंडीगढ़ तक की ट्रक यात्रा की अमेरिका में भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवरों के रोजमर्रा के जीवन को नजदीक से जानने और समझने के लिए उन्होंने वहां ट्रक पर सवारी की।’
आगे कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया, ‘यहां (भारत) में ट्रक ड्राइवर कम मजदूरी और रिकॉर्ड मूल्य वृद्धि के साथ घर पर संघर्ष करते हैं। मगर अमेरिका में ट्रक चालकों को उनके श्रम के लिए उचित मजदूरी के साथ सम्मान मिलता है।’
राहुल ने कहा कि अमेरिका के ट्रक चालकों के लिए काफी आरामदायक हैं, जबकि भारत के ट्रक ऐसे नहीं हैं। राहुल गांधी से बातचीत में ट्रक ड्राइवर गिल ने कहा, “यहां पुलिसवाला तंग नहीं करता। बेवजह रोकता नहीं, चोरी का डर नहीं है। ओवरस्पीडिंग पर चालान कटता है।”
Also Read : 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकराएगा बिपरजॉय, मीलों दूर से दिखा तबाही का मंज़र
4 से 8 लाख कमाते हैं अमेरिकी ट्रक ड्राइवर
अमेरिकी ट्रक ड्राइवर गिल ने बताया कि वह महीने में भारत के हिसाब से 4 से 8 लाख रुपये कमाते हैं।
गिल ने कहा, “अगर आप अमेरिका में ड्राइव करते हैं, तो आप महीने में आसानी से 4-5 लाख रुपये कमा सकते हैं। हमारा ट्रक ड्राइवर 8-10 हजार डॉलर आराम से कमा लेता है। यानी भारत के हिसाब से आप एक महीने में 8 लाख रुपये कमा सकते हैं। राहुल गांधी यह सुनकर हैरान रह गया, वह कहता है कितने… 8 लाख रुपये। इस पर ट्रक ड्राइवर कहता है, इस इंडस्ट्री में बहुत पैसा है। जिनके पास निवेश करने के लिए पैसा नहीं है, उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प है।
भारत में भी की थी ट्रक यात्रा
गौरतलब है कि भारत में पिछले महीने राहुल गांधी ने देर रात ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे थे और चालकों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा भी की थी। इसके बाद उन्होंने अमृतसर में ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं जानीं। अब राहुल अमेरिका में ट्रक में सफर करते नजर आए। राहुल ने ट्रक ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठकर यात्रा की। इस दौरान राहुल ने कहा, भारतीय ट्रक के मुकाबले अमेरिकी ट्रक ज्यादा आरामदायक होते हैं। इन्हें ड्राइवर की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। तेजिंदर गिल ने कहा, ट्रक की सुरक्षा बहुत अधिक है। पुलिस परेशान नहीं करती। चोरी का कोई डर नहीं है।
Also Read : बुर्कानशीं महिलाओं को ‘गर्दन उतार लूंगा…’ कहने वाले तीनों भाई गिरफ्तार, जेल में मांग रहें माफी