कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस बीच अमेरिका में एक और जानलेवा वायरस ने दस्तक दे दी है। इस जानलेवा वायरस से इंसानों की नहीं बल्कि जंगली खरगोश की मौत हो रही है।
यह वायरस जंगली के साथ-साथ पालतु खरगोश के लिए भी बड़ा खतरा बन गया है। मार्च में न्यू मैक्सिको से फैलने वाला यह वायरस आज टेक्सास, एरिजोना, कोलोराडो, नेवाडा, कैलिफोर्निया और मैक्सिको जैसे बड़े शहरों में फैल गया है।
2010 में पहली बार लगा था पता-
यह बीमारी खरगोश के ‘हेमोरोजिक डिसीज़ वायरस टाइप-2’ के कारण होती है, जो इंसान और किसी दूसरे जानवरों में नहीं फैलती है। यूएस के कृषि विभाग का कहना है कि यह कोरोना वायरस नहीं है और इसका शिकार सिर्फ खरगोश या उससे मिलता-जुलता जानवर ही होता है।
न्यू मैक्सिको के पशु चिकित्सिक राल्फ जिम्मेरमान कहते हैं, इस बीमारी का पहली बार साल 2010 में फ्रांस में पता लगा था। इसके बाद यह यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में फैली और वहां तकरीबन डेढ़ साल रही।
यह भी पढ़ें: क्या कोरोना वायरस धूप में मर जाता है?
यह भी पढ़ें: अब नए इलाकों में पांव पसारता कोरोनावायरस
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]