वाराणसी। हत्यारे चाइनीज मांझे ने दो दिन पहले एक युवा विवेक शर्मा की जान ले ली. उसकी मौत ने लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता किशन दीक्षित के नेतृत्व में लोगों ने विवेक शर्मा के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर चाइनीज मांझा विरोधी न्याय मार्च निकाला. इस मार्च में विवेक के पिता राजेश शर्मा सहित परिवार के लोग भी शामिल हुए.
कड़ाई से लगे प्रतिबंध ताकि न बुझे घर का चिराग
इस मार्च में शामिल लोगों ने चाइनीज मांझे के खिलाफ नारे लगाए. लोगों में शासन प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा दिखाई दे रहा था, साथ ही इस दुःखद घटना के कारण लोग गमगीन भी थे. विवेक के पिता ने कहा कि उनके घर का दीपक तो बुझ गया, लेकिन प्रशासन को चाइनीज मांझे पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाना चाहिए ताकि किसी दूसरे के घर का चिराग न बुझे. उन्होंने आगे कहा कि आखिर सरकार और प्रशासन को यह बात समझने में और कितना समय लगेगा? आखिर और कितनी जिंदगियां प्रशासन की इस नाकामी की भेंट चढ़ेंगी? अब प्रशासन जब तक इस जानलेवा माझे की बिक्री को नहीं रोकता तब तक हम ऐसे ही विरोध करते रहेंगे.
ALSO READ:रवींद्रपुरी की दुर्व्यवस्था से यूपी के मंत्री हुए रूबरू, अधिकारियों से की वार्ता
प्रशासन की लापरवाही से नाच रही मौत की डोर
वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता किशन दीक्षित ने कहा कि शासन और प्रशासन की नाकामी के कारण ही बनारस की सड़कों पर मौत की डोर खुले आम नाच रही है. कानून व्यवस्था पर बड़े बड़े दावे करने वालों की पोल खुले आम बिकता ये चाइनीज मांझा ही खोल दे रहा है. धर्म की राजनीति करने वाले प्रशासनिक नाकामी से मरे ऐसे आम आदमी पर चुप्पी साध लेती है. इसलिए सत्ता से जुड़े लोगों ने ना तो इस घटना पर कोई टिप्पणी की और ना ही पीड़ित परिवार का हाल चाल लिया.