UP News: हाथरस से एक बड़ा मामला देखने को मिला है. जहां पीसी बागला कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और चीफ प्राक्टर डॉ. रजनीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपित रजनीश पर छात्राओं के साथ यौन शोषण और उनके गंदे वीडियो बनाने का आरोप लगा है. इसी आरोप के चलते वह पिछले सात दिनों से फरार चल रहा था. उसको दबोचने के लिए पुलिस कुछ दिनों से जुटी हुई थी. जिसमें उसे बड़ी कामयाबी मिली है.
अपना गुनाह किया कबूल
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गए आरोपित ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है. उसने बताया कि वह छात्राओं को परीक्षा में फेल करने से लेकर नौकरी लगवाने तक का लालच देता था, ताकि बिछाए गए साजिशों के जाल में वे आसानी से फंस सकें. इन्हीं साजिशों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका प्राप्त करने के लिए प्रयागराज पहुंचा ही था कि पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. हालांकि, पुलिस उसे स्थानीय न्यायालय के समक्ष जल्द ही पेश करेगी. जहां से उसे जेल भेजा जा सकता है. आपको बता दें कि प्रकरण के सामने आने पर कालेज प्रबंधन ने आरोपित रजनीश को फौरन निलंबित कर दिया.
गुमनाम छात्रा की शिकायत पर खुला राज
चीफ प्रोक्टर डॉ. रजनीश के खिलाफ बीते 13 मार्च को हाथरस गेट कोतवाली के उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. यह मुकदमा गुमनाम छात्रा द्वारा दर्ज की गई शिकायती पत्र और सीडी महिला आयोग और पुलिस को भेजी गई थी. इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई. बता दें कि छात्रा का आरोप है कि डॉक्टर रजनीश छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षाओं में फेल करने की धमकी और नौकरी लगवाने का प्रलोभन देते थे.
इस लालच में जो भी छात्राएं आती वह उनके साथ यौन शोषण और दुष्कर्म की वारदात को आए दिन अंजाम दिया करता था जिसका सबूत ये सीडी है. ये वही सीडी है जिसमें 10 फोटो और 14 वीडियो में आरोपित अश्लीलता की हदें पार करता दिख रहा है.