ChatGPT की बढ़ेंगी परेशानियां, एलन मस्क ने ‘TruthGPT’ लाने का किया ऐलान
वर्ष 2022 नवंबर में लॉन्च होने के बाद से Chatgpt ने काफी सुर्खियां बटोरीं हैं, यह एक प्रकार का चैटबॉट है जोकि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए काम करता है, बरहाल जितनी तेजी से ये ग्रोथ कर रहा है, उसके साथ ही मार्केट में इससे टक्कर देने के लिए अन्य चुनौतियां सामने आ रही है. जिसमे सबसे बड़े चुनौती का नाम दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क का है जो एक नया चैटबॉट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. मस्क ने ऐलान किया है वे चैटजीपीटी को टक्कर देने वाले ‘TruthGPT‘ पर काम कर रहे हैं. ये चैटबॉट ज्यादा सच्चाई के साथ जवाब देगा.
एक न्यूज़ चैनल में दे रहे इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि महानवता को बचाने के लिए एक अलग प्रकार का एआई प्रोडक्ट लाना जरूरी है. क्या नया एआई चैटबॉट लाकर मस्क चैटजीपीटी को बड़ी चुनौती देना चाहेंगे? वैसे तो चैटजीपीटी को OpenAI ने बनाया है जिसके Co-Founder एलन मस्क भी है. हालांकि, अब उनका ओपनएआई से कोई नाता नहीं है.
TruthGPT सच्चाई को लाएगा सामने…
इंटरव्यू में एलन मस्क ने कहा कि मैं कुछ ऐसा शुरू करने वाला हूं जिसे में सच्चाई खोजने वाला एआई कहता हूं. ट्रुथजीपीटी ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करेगा. मस्क ने कहा कि ये सेफ्टी का बेहतर तरीका है. जो AI ब्रह्मांड को समझता है वो इंसानों को खतरा नहीं पहुंचाएगा क्योंकि इंसान यूनिवर्स का दिलचस्प हिस्सा हैं.
AI कर देगा मानवता को खत्म…
मस्क ने आगे कहा कि उनका मानना है कि एआई के पास मानवता को पूरी तरह खत्म करने की इच्छा की कमी है. यह बिलुकल ऐसा है जैसे इंसान चिंपैजी को बचाने की कोशिश करते हैं. हालांकि, इंसान सभी चिंपैजी का शिकार करने और उन्हें मारने का फैसला कर सकता है. मस्क ने कहा कि हम वास्तव में खुश हैं कि चिंपैजी अभी भी मौजूद हैं और हम उनके ठिकानों को बचाने की इच्छा रखते हैं.
TruthGPT ज्यादा ज्यादा अच्छा?
अरबपति बिजनेसमैन TruthGPT को ओपनएआई के सुधार के तौर पर देखते हैं. मस्क ने दूसरे साथियों के साथ ओपनएआई की शुरुआत की थी जो एक नॉन-प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन थी. हालांकि, अब वो फोर-प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन बन गई है. मस्क ने खतरा जताया कि इससे एआई मॉडल को प्रभावित किया जा सकता है. मस्क के मुताबिक TruthGPT ज्यादा ट्रांसपेरेंट ऑप्शन रहेगा.
Also Read: Whatsapp ला रहा नए सिक्योरिटी फीचर्स, जानें इसके बारे में