Whatsapp ला रहा नए सिक्योरिटी फीचर्स, जानें इसके बारे में

0

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए तीन महीने लंबा एक इंटीग्रेटेड सेफ्टी कैंपेन ‘स्टे सेफ विद व्हाट्सएप’ लॉन्च किया है. इस कैंपेन के जरिए यूजर्स को ऑनलाइन सेफ्टी प्रैक्टिस के बारे में बताया जाएगा. इस कैंपेन को लेकर व्हाट्सएप का कहना है कि इस कैंपेन में यूजर्स को अपनी ऑनलाइन सेफ्टी को कंट्रोल करने के बारे में सिखाया जाएगा.

इस नए कैंपेन के तहत, व्हाट्सएप यूजर्स को उनके व्हाट्सएप अकाउंट और इन-बिल्ट प्रोडक्ट फीचर के बारे में सिखाएगा, जो उन्हें ऑनलाइन घोटालों, धोखाधड़ी और अकाउंट से छेड़छाड़ के खतरों के खिलाफ जरूरी सुरक्षा उपायों से लैस रखेगा.

मेटा के पब्लिक पॉलिसी इंडिया के निदेशक शिवनाथ ठुकराल ने कहा कि व्हाट्सएप जो कुछ भी करता है, वो यूजर सेफ्टी को मद्देनजर रखता है.  कैंपेन में हाइलाइट किए गए की सेफ्टी फीचर में टू-स्टेप वेरिफिकेशन के जरिए यूजर अकाउंट को और सेफ बनाने की कोशिश की गई है. जिसमें संदिग्ध खातों को ब्लॉक करना और रिपोर्ट करना, प्राइवेसी सेटिंग्स के माध्यम से पर्सनल डिटेल देखने वालों को कंट्रोल करना और सेफ मेसेजिंग का अनुभव करने के लिए ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स शामिल हैं.

इन फीचर और प्रोडक्ट्स हाईलाइट करेगा व्हाट्सएप …

टू-स्टेप वेरिफिकेशन: व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को अपनी प्राइवेसी में एक और सिक्योरिटी लेयर जोड़ने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन की सुविधा दी है. जिसके लिए एक 6 डिजिट के पिन की जरूरत होगी, साथ की व्हाट्सएप अकाउंट को वेरीफाई करना होगा. इस फीचर तब ज्यादा कम आएगा, अगर आपका फोन खो गया हो.

खातों को ब्लॉक और रिपोर्ट करें: व्हाट्सएप यूजर्स को व्हाट्सएप पर ‘ब्लॉक एंड रिपोर्ट’ फीचर भी दिया गया है. जिसकी की मदद से यूजर्स unknown नंबरों से आने वाले आपत्तिजनक मैसेज को रिपोर्ट कर सकेंगे. ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट या नंबर अब आपको कॉल या मैसेज नहीं भेज सकेंगे.

प्राइवेसी सेटिंग्स: इससे यूजर्स अपने पर्सनल डिटेल को कंट्रोल कर सकता है. जैसे – प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन, ऑनलाइन स्टेटस. साथ ही यूजर्स इस पर भी कंट्रोल कर सकता है कि कौन इन डिटेल्स को देख सकता है. जैसे- everyone, contacts only, select contacts, or no one. यहां तक की आप अपनी ऑनलाइन उपस्थिति भी छुपा सकते हैं.

ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स: व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग्स के जरिए इस चीज पर नजर रख सकते हैं, कि कौन उन्हें ग्रुप में एड कर सकता है. यह आपको उन ग्रुप्स में जोड़ने से रोककर यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाएगा, जिनका आप हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. अगर आप स्वयं को किसी ऐसे समूह चैट में पाते हैं जो आपके लिए नहीं है, तो आप सभी को सूचित किए बिना समूह से निजी रूप से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं.

Also Read: 50MP कैमरा के साथ ओप्पो ने लॉन्च किया अपना सस्ता 5G फोन

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More