वीडियो : जेल की दीवार फांदकर भाग रहे कैदी को जेलकर्मिययों ने दबोचा

0

बदायूं में शनिवार रात एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया जिससे जेलों(jail) की सुरक्षा पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है। यहां पूरे फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें एक बंदी फरार भी हो गया। जबकि दूसरे को समय रहते जेल कर्मियों ने दबोच लिया। पकड़े गए बंदी के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। जेल की सुरक्षा में चूक की इस वारदात से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये कि आखिर कैसे इतने सारे जवानों के होते पूरी प्लानिंग के साथ कैदियों को जेल से भगाने की साजिश रच दी गई और जेल प्रशासन को भनक तक नहीं लगी। फिलहाल इन सब सवालों के जवाब ढूंढने में पुलिस और प्रशासनिक अमला जुट गया है।

कैदी के पास से पिस्टल बरामद

घटना शनिवार देर रात की है, जहां अंधेरे का फायदा उठाकर बदायूं जेल के अंदर पूरे प्लान के साथ दो कैदी जेल से फरार होने जा रहे थे। सुमित नाम का एक बंदी जेल तोड़कर फरार भी हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूसरा बंदी कुख्यात चन्दन दबोच लिया गया। पकड़े गए बंदी चन्दन की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई। पुलिस अब पूरे मामले की पड़ताल में जुट गयी है कि उसके पास पिस्टल कहां से आई और जेल तोड़ने की भनक वहां मौजूद जेल कर्मियों को कैसे नहीं लगी?

https://www.youtube.com/watch?v=rkZdUA_gjsw

कई मामलों में आरोपी है कैदी चन्दन

दरअसल बीते कई साल से जेल में बंद गोरखपुर निवासी कुख्यात चन्दन पर ह्त्या, अपहरण और फिरौती जैसे कई मामले दर्ज हैं और यह कई बार जेल से फरार होने की कोशिश कर चुका है। इससे पहले भी वह आगरा में इलाज के लिए ले जाते समय सिपाहियों को छूरा लगा फरार हो गया था। जिसे बाद में काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया था। जेल से फरार होने वाला दूसरा कैदी सुमित है, जो मुरादाबाद जिले का रहने वाला है और वह भी कई सालों से हत्या के मामले में जेल में बंद है।

Also Read : महिला सब-इंस्पेक्टर ने प्रोटोकॉल की परवाह न कर बचाई बुजुर्ग की जान

दीवीर फांदकर भाग रहा था कैदी

शनिवार रात पूरे प्लान के साथ जेल के बाहर थाना सिविल लाइंस के मैदान में एक पुराने ट्रक में रस्सा बांधा गया और वह जेल की बाउंड्री के अंदर फेंका गया। उस रस्से की मदद से पहले सुमित जेल की दीवार कूदकर फरार हुआ और बाद में चन्दन जब जेल की दीवार कूद रहा था, तभी कुछ जेल कर्मियों की नजर उस पर पड़ गयी और जेल कूदने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में चन्दन के पास एक पिस्टल भी बरामद हुई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इतनी बड़ी घटना के बाद यह तो समझ आ ही रहा होगा कि जेल के बाहर खड़े ट्रक और रस्से के सहारे जेल तोड़ने का मंसूबा अकेले दो लोग मिलकर नहीं बना सकते। इस घटना के पीछे और भी कई लोग शामिल हैं। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और जल्द ही फरार कैदी को गिरफ्तार का घटना में शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ा जाएगा।

सोर्स : पुलिस न्यूज यूपी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More