President Election: मायावती ने किया द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान, विपक्ष पर लगाये आरोप

0

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस की. उन्होंने कहा ‘हमने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है.’ शनिवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में मायावती ने विपक्ष को जमकर घेरा. उन्होंने कहा ‘बीएसपी, एनडीए या यूपीए की पिछलग्गू पार्टी नहीं है. बीएसपी स्वतंत्र और निडर रहकर काम करने वाली पार्टी है.’

मायावती ने कहा ‘अगर कोई पार्टी देश के पिछले और उपेक्षित वर्ग के लिए काम करता है, तो बीएसपी उसके साथ खड़ी रहेगी. फिर चाहे वो फैसला हमारे खिलाफ कितना भी नुकसानदेह क्यों ना साबित हो. बीएसपी का उद्देश्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर काम करना है.’

मायावती ने खास तौर पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा ‘कुछ लोग बीएसपी को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, हमारे विधायकों को तोड़ने का काम किया जाता है. यूपी में बीएसपी के नेतृत्व में चार बार की सरकार ने हमेशा दलितों, शोषितों और वंचितों के हित में काम किया है.

मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव में बीएसपी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘राष्ट्रपति चुनाव में हमें ये देखने को मिला कि विपक्षी दलों ने अपनी मनमानी की और बीएसपी को विपक्ष ने अलग-थलग रखा. पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा एकतरफा चुनिंदा लोगों को बुलाना, फिर शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में बीएसपी को नजरअंदाज करना, इनकी एकता दिखावा ही लगती है.

बता दें इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की पार्टी ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More