आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सियासी गलियारों में माहौल गरम हो रहा है. इसी बीच बुधवार को कांग्रेस नेता अजय कुमार ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी करके नए विवाद को जन्म दे दिया है. एएनआई को दिए बयान में अजय कुमार ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू शालीन हैं. हालांकि, वह देश की बुरी विचारधारा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. हमें उन्हें आदिवासियों के प्रतीक के रूप में नहीं देखना चाहिए.
अजय कुमार ने कहा ‘मोदी सरकार लोगों को बेवकूफ बना रही है. रामनाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति हैं, लेकिन देश में अनुसूचित जाति के लोगों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने हाथरस की घटना पर भी एक शब्द नहीं बोला. प्रतीक बनाना और देश के लोगों को बेवकूफ बनाना ही मोदी सरकार का काम है. यह देश की आत्मा की लड़ाई है.’
वहीं, अजय कुमार ने यशवंत सिन्हा को लेकर कहा ‘वह अच्छे व्यक्ति हैं. समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों को विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के लिए वोट करना चाहिए.’
#WATCH | Yashwant Sinha is good candidate, Droupadi Murmu is a decent person but she represents evil philosophy of India. We shouldn't make her symbol of tribals…Ram Nath Kovind is President but atrocities happening on SCs. Modi govt's fooling people: Congress leader Ajoy Kumar pic.twitter.com/E2vFyTT0aP
— ANI (@ANI) July 13, 2022
कांग्रेस नेता अजय कुमार के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा ‘आदिवासी वर्ग के एक व्यक्ति को राष्ट्रपति पद के लिए मनोनीत किए जाने से कांग्रेस निराश और परेशान है. ऐसे बयानों के लिए कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए.’
Congress is frustrated and is having trouble because a person from the tribal section has been nominated for the President's post. Congress party should apologise to the country for such statements: Union Minister and BJP leader Arjun Munda pic.twitter.com/P7UjG1B6WF
— ANI (@ANI) July 13, 2022