पोस्टर वॉर : अफजल का जो यार है, वो देश का गद्दार है

0

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को है। इससे पहले मतदाताओं की गोलबंदी और ध्रुवीकरण के लिए जबर्दस्त कोशिश की जा रही है। अहमदाबाद में अंतिम चरण की वोटिंग से पहले एक पोस्टर देखने को मिला है। इस पोस्टर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के विवादित कांग्रेस नेता सलमान निजामी के साथ दिख रहे हैं। इस पोस्टर में लिखा है, ‘अफजल का जो यार है, वो देश का गद्दार है।’

सलमान निजामी का ट्वीट भी लिखा है

इस पोस्टर में सलमान निजामी का विवादित ट्वीट भी दिख रहा है। इसमें लिखा है, ‘तुम कितने अफजल मारोगे, हर घर से अफजल निकलेगा।’ ये पोस्टर अहमदाबाद के रिहायशी इलाके के एक बस स्टैंड पर लगा हुआ है। पोस्टर में नीचे लिखा है कि सलमान निजामी गुजरात में कांग्रेस का प्रचार करते हुए। पोस्टर में सबसे नीचे सरदार पटेल एकता संघ नाम के एक संगठन का नाम लिखा हुआ है।

Also Read : राहुल गांधी बने पार्टी के अध्यक्ष, कांग्रेस में खुशी की लहर

गुजरात चुनाव में सलमान निजामी करने पहुंचे थे प्रचार

बता दें कि कुछ ही दिन पहले कश्मीरी नेता सलमान निजामी द्वारा गुजरात में कांग्रेस का प्रचार करने पर काफी हंगामा हुआ था। पीएम मोदी ने गुजरात के लूनावाड़ा में सलमान निजामी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था।पीएम नरेंद्र मोदी ने लूनावाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, “कांग्रेस पूछ रही है कि मेरे पिता-माता कौन हैं। मैं आप भाई, बहनों से पूछता हूं कि क्या हम अपने दुश्मनों से भी ऐसी भाषा में बात करते हैं? एक जिम्मेदार कांग्रेस नेता ने मुझसे यह पूछा। अब मैं आपको उनके बारे में बताता हूं। वह वास्तव में आजाद कश्मीर से हैं। क्या आप ऐसे आजाद कश्मीरियों को वोट देंगे?” जबकि सोशल मीडिया पर सलमान निजामी के कांग्रेस नेताओं के साथ कई तस्वीरें वायरल हुईं थी।

निजामी ने किया था अफजल गुरु का समर्थन

सबसे ज्यादा हंगामा सलमान निजामी के उस कथित ट्वीट को लेकर मचा था जिसमें उसने संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरु का समर्थन करते हुए ट्वीट किया और लिखा था, ”तुम कितने अफजल मारोगे, हर घर से अफजल निकलेगा।’बाद में कांग्रेस ने कहा था कि पार्टी ऐसे किसी सलमान निजामी को नहीं जानती है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि पार्टी इस तरह का ट्वीट करने वाली किसी सलमान निजामी को नहीं पहचानती है। बाद में सलमान निजामी ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका ट्वीटर अकाउंट हैक हुआ था, इस दौरान ये ट्वीट किया गया था। सलमान निजामी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस ट्वीट का जिक्र हो रहा है वो उनके फर्जी अकाउंट से बना है और उन्होंने पुलिस से भी इस बात की शिकायत की है।

साभार- जनसत्ता

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More