शहर में लगाया पोस्टर, मंत्री को लिखा चमचा
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक दलों के बिगड़े बोल से गरमाया चुनाव
वाराणसी में चुनावी घमासान का पारा चढ़ गया है. आरोप-प्रत्यारोप में राजनीतिक दलों के बोल भी बिगड़ गए हैं. कोई चोर कह रहा है तो कोई एजेंट बता रहा है. इसी कड़ी में एक पोस्टर भी पूरे शहर में चस्पा किया जा रहा है. जिसे कांग्रेस की ओर से अंजाम दिया जा रहा है. पोस्टर पर प्रदेश के मंत्री रवींद्र जायसवाल के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखे गए हैं. उन्हें भाजपा के आला कमान का चमचा बताया जा रहा है. अंत में यह जनता है सब जानती है…, स्लोगन लिखकर चुनावी व्यंग कसा जा रहा है.
इस पोस्टर को महानगर कांग्रेस की ओर से मीडिया हाउसों को जारी भी किया गया है. महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे का बयान भी संलग्न किया गया है. उन्होंने प्रदेश के मंत्री रवींद्र जायसवाल पर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया है. कहना है कि भाजपा के आला कमान की चमचागिरी में मंत्री उल्टा-सीधा बोल रहे हैं. राहुल गांधी के नाम से प्रकाशित एक फर्जी खबर का हवाला देते हुए उनको वैश्य समाज का विरोधी बता रहे हैं. मीडिया में प्रकाशित उनका यह बयान सरासर गलत है. कहा कि राहुल गांधी पिछड़ों की बात करते हैं. ऐसे में वैश्य समाज के खिलाफ वे बोले ही नहीं सकते. कहा कि प्रदेश का मंत्री जिम्मेंदार पद होता है. उनको ऐसी सस्ती राजनीति नहीं करनी चाहिए. इससे वह लोकप्रिय नहीं हो सकेंगे क्योंकि जनता सब जानती है.
Also Read : बनारस में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान, 30 जून तक होनी है सारे नालों की सफाई
अजय राय ने श्रीश्री रविशंकर को कहा था भाजपा का एजेंट
कुछ दिन पूर्व दो दिनी काशी प्रवास पर काशी आए श्रीश्री रविशंकर के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने उनको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एजेंट बताया था. इससे पहले कोविड वैक्सीन के मामले में प्रेसवार्ता में बयान देते हुए अजय राय ने पीएम मोदी को जनता की जान का सौदा करने वाला कहा था. इसके बाद प्रदेश के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने भी अजय राय को हत्यारा कहते हुए हमला बोला. इस मसले पर बात बहुत बिगड़ गई थी. दोनों दलों की ओर से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है.