खुशखबरी: अब पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा वीकली ऑफ

0

हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने अपना एक वादा पूरा करते हुए पुलिसकर्मियों का वीकली ऑफ (weekly off ) मंजूर कर दिया है। जिसके अंतर्गत आज 8000 हजार जवान छुट्टी पर हैं। सरकार के इस फैसले के बाद अब यूपी के पुलिसकर्मियों को भी अपने वीकली ऑफ का इंतजार है। इसी के साथ अब यूपी के पुलिसकर्मियों ने भी पूछना शुरू कर दिया है कि आखिर उनके हिस्से में वीकली ऑफ कब आएगा।

तनाव की वजह से आत्महत्या कर रहे कई पुलिसकर्मी

साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये कहा है कि डीजीपी साहब मातहतों के बारे में भी सोचिये। आपको बता दें, छट्टी न मिलने और तनाव की वजह से कई पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या भी कर ली है। जिसके बाद भी प्रशासन ने किसी भी तरह का फैसला लेना सही समझा लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार ने पुलिसकर्मियों को वीक ऑफ देकर उन्हें थोड़ी राहत दी है।

Also Read : राम मंदिर विवाद : 10 जनवरी से पहले नई बेंच का होगा गठन, फिर होगी सुनवाई

आपको बता दें कि अब तक पुलिसकर्मियों को पूरे वर्ष सप्ताह के सातों दिन ड्यूटी पर तैनात रहना पड़ता था। आकस्मिक छुट्टी (सीएल) और अर्जित छुट्टी (ईएल) तो उन्हें जरूर मिलती रही है लेकिन साप्ताहिक अवकाश का लाभ अब तक नहीं मिला था।

अब सूबे में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू हो गया है। गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश पर रहे ज्यादातर पुलिसकर्मियों ने अपने परिवार के साथ समय बिताया। कुछ पिकनिक पर गए तो कुछ पुलिसकर्मी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More