…तो इसलिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बच्चे से कहा, ‘थैंक्यू बेटा’
उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन और हेलमेट इस्तेमाल करने के लिए इसलिए कहती है ताकि किसी भी तरह का हादसा होने पर गंभीर चोटों से बचा जा सके। लखनऊ के नए एसएसपी ने भी राजधानी के लोगों से अपील की है कि सभी यातायात नियमों का पालने करें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी भी हेलमेट का इस्तेमाल करें। लेकिन राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का पालन करने वाले एक ऐसे व्यक्ति से मिली, जिसने पुलिसकर्मियों को खुश कर दिया।
बाइक पर हेलमेट लगाकर बैठा था बच्चा
दरअसल, बीते गुरुवार को पुलिस कर्मी ने बाइक से अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे एक पिता को रोका। पुलिसकर्मी ने उस व्यक्ति को इसलिए रोका क्योंकि उसकी बाइक पर आगे बैठा बच्चा हेलमेट लगाए हुए था। उस बच्चे की उम्र करीब पांच साल की बताई जा रही है।
https://www.facebook.com/prem.shahi.543/videos/1295688697229330/
बच्चे की बात सुनकर पुलिसकर्मी हुए खुशी से गदगद
युवक को रोकने के बाद पुलिसकर्मी ने बच्चे से पूछा कि आपने हेलमेट क्यों पहना है? पुलिसकर्मी के इस सवाल का जवाब देते हुए बच्चे ने कहा कि मेरे पापा ने हेलमेट पहना है, इसलिए मैंने भी पहना है। बच्चे की इस बात को सुनकर पुलिसकर्मी खुशी से गदगद हो गया।
Also Read : योगी राज में दलित युवती का रेप कर पत्थर से कूचा चेहरा
इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर प्रेम शाही ने बच्चे से हाथ मिला और कहा कि आपके पापा दुनिया के बेस्ट पापा हैं। सब-इंस्पेक्टर प्रेम शाही ने सड़क पर इशारा करते हुए कहा काफी लोग सुबह के समय अपने बच्चों को स्कूल छोडने जाते हैं लेकिन चालक के सिवा बाइक पर पीछे बैठने वाले किसी भी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं लगाया है।
ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर ने मनीष से कहा कि आपने हेलमेट लगाया है और साथ ही अपने छोटे से बच्चे को भी हेलमेट पहनाया है। यह सोच दिखाती है कि आप अपने परिवार और बच्चे के लिये कितना सोचते हैं। बस यही सोच भारत में रह रहे हर व्यक्ति में जगानी है ताकि सड़क दुर्घटना में किसी को अपनी जान न गवानी पड़े।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)