गजब : पुलिस ने कर दिया मृत सिपाही का तबादला, लिस्ट देखकर हर कोई हैरान
एसएसपी कार्यालय की ओर से हुई चूक ने पुलिस विभाग की जमकर फजीहत करा दी। एसएसपी कार्यालय से पुलिस कार्मिकों के तबादले की एक सूची जारी हुई। इसमें छठे नंबर पर जिस सिपाही का नाम था उसका मई 2021 में हार्टअटैक की वजह से सिपाही का निधन हो गया था।
खुद ऊधमसिंह नगर एसएसपी के साइन से यह तबादला लिस्ट जारी हो गयी। इस चूक की जब जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूची को संशोधित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने इस खामी को लिपकीय चूक बताया है।
उन्होंने बताया कि गलत नाम की सूची को बदल दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने मामले की जांच शुरू करवा दी है। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय से पुलिस कार्मिकों के तबादले की एक सूची जारी हुई।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में तैनात एसीपी के खिलाफ वारंट जारी, वेतन रोकने का भी आदेश
यह भी पढ़ें: हरदोई में बड़ा हादसा, SOG के दो सिपाही समेत 3 की मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]