योगी कैबिनेट का ये प्रस्ताव पुलिसवालों के लिए मुसीबत खड़ी कर देगा
कुछ दिन पहले एक प्रस्ताव पास हुआ, जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भी दो शादियां नहीं कर पाएंगे। आज उत्तर प्रदेश सरकार(yogi government) की कैबिनेट बैठक (meeting) बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कुल 17 प्रस्ताव पास हुए। जिनमें से एक यह भी है कि अब पुलिस विभाग के क्लर्क दो शादी तो दूर की बात है, दो गर्लफ्रेंड तक नहीं बना पायेंगे।
पास हुआ प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक, आज हुई इस बैठक में कुल 17 प्रस्ताव पास हुए। सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सरकार के निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मैनुअल में संशोधन किया गया है। इसके तहत क्लर्क, एकाउंटेंट, कॉन्फिडेंशियल असिस्टेंट दो शादी या गर्लफ्रेंड नहीं रख सकते।
Also Read : डीजीपी की राडार पर हैं ऐसे पुलिसकर्मी, जल्द गिरेगी गाज
मुस्लिम अभ्यर्थियों को मिलेगी छूट
आपको बता दें कि पहले भी इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल आदि के लिए संशोधन किया जा चुका है। इसमें मुख्य रूप से दो बिंदु हैं, पहला अगर आपको पर्सनल लॉ आपको दूसरी शादी की इजाजत नहीं देता तो ये नियम लागू होगा। वहीं अगर पर्सनल लॉ इजाजत देता है तो ये नियम लागू नहीं होगा।
संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर यह प्रावधान किया गया है कि जिस व्यक्ति की दो शादियां हुई हों तो वह दारोगा और सिपाही बनने का हकदार नहीं रह जाएगा। इसे मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की रोशनी में देखा जाए तो इसके दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को छूट मिल सकती है।