डीजीपी की राडार पर हैं ऐसे पुलिसकर्मी, जल्द गिरेगी गाज

0

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने पद संभालते ही कहा था कि वो भ्रष्ट पुलिसकर्मियों (policemen) को विभाग में रहने नहीं देंगे। इसी सिलसिले में बरेली जिले के विभिन्न स्थानों पर तैनात यूपी-100 के 44 पुलिसकर्मियों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। एसएसपी ने काफी सख्ती से जांच भी शुरू कर दी है।

शिकायतों के आधार पर होंगे ट्रांसफर

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दो दिन पहले थानों में जमे 203 पुलिस वालों की मिल रही शिकायतों के आधार पर उनका ट्रांसफर कर दिया था । ये तबादले इसीलिए किये गये ताकि इनकी मठाधीशी को खत्म किया जा सके। इस वजह से एसएसपी ने उनके थाने और सर्किल बदल डाले।

Also Read : ट्रैफिक पुलिस का ये एप बहुत कामगार है, ऐसे करें इंस्टॉल

सूत्र बताते हैं कि थानों से हटने के बाद पुलिस वाले उसी थाना एरिया की पीआरवी में तैनात हो गए। उन्हें थाना क्षेत्र में चल रहे सट्टा, जुआ, शराब, गोकशी और खनन की पूरी जानकारी रहती है। इस वजह से वह गाड़ी को ऐसी जगहों पर खड़ी कर वसूली करते हैं।

शिकायत मिलने के बाद एसएसपी आरोपी पुलिस वालों की सूची तैयार करवा रहे हैं। जल्द ही यूपी 100 में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर कर उनकी पीआरवी बदली जाएगी।

इन अफसरों पर गिरेगी गाज

इस ट्रांसफर में एसपी-सीओ के स्टेनो, थानों और पीआरवी में तैनात सिपाहियों, सीओ-एडिशनल-एसपी और एसएसपी ऑफिस और आवास पर तैनात पुलिस वालों पर सबसे अधिक गाज गिरेगी।

इसके साथ ही यह भी खबर आई थी कि शहर की हर एक रग से वाकिफ पुलिस वाले अफसर का खौफ दिखाकर थानों के चौकी इंचार्ज, चीता मोबाइल और दारोगाओं से वसूली करते हैं। शायद यही कारण है कि जो ईमानदार अफसर होते हैं वो भी काम नहीं कर पाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More