पुलिस अधिकारी ने अपने पति को रातों-रात बना दिया IPS, पीएमओ ने बैठाई जांच

पुलिस अधिकारी ने अपने पति को रातों-रात बना दिया IPS, पीएमओ ने बैठाई जांच

0

एक पुलिस अधिकारी के पति ने आईपीएस की वर्दी पहन कर पत्नी के साथ फोटो खिंचवाई जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। मामला बिहार का है।

सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद किसी ने इसकी शिकायत पीएमओ से कर दी। शिकायत मिलने के बाद पीएमओ ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि आईपीएस की वर्दी पहनने पर हड़कंप क्यों मच गया?

आखिर मामला क्या है?-

मामला भागलपुर जिले के कहलगांव का है। यहां एसडीपीओ रेशू कृष्णा ने अपने पति को आइपीएस की वर्दी पहनाकर एक फोटो खिंचा और इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

मामला उस वक्त तूल पकड़ने लगा जब किसी ने शिकायत कर दी कि एसडीपीओ के पति पुलिस में नहीं हैं, बावजूद वर्दी में उनकी तस्वीर लगातार एसडीपीओ पोस्ट कर रही हैं, साथ में खुद भी हैं।

पीएमओ को भेजा पत्र-

शिकायत करने वाले ने पीएमओ को पत्र भी भेजा कि एसडीपीओ यह कहती हैं कि उनके पति आईपीएस हैं और पीएमओ में तैनात हैं। इस शिकायत पर पीएमओ ने जांच की। वहां कोई आईपीएस नहीं है।

इसके बाद पीएमओ ने मामले को बिहार पुलिस मुख्यालय को भेज दिया। पत्र आते ही मुख्यालय में इस मामले को लेकर कोहराम मच गया। मुख्यालय ने गुपचुप तरीके से जांच की। अब इसकी जांच भागलपुर एसएसपी नताशा गुड़िया से कराई जा रही है।

क्या कहता है कानून-

मामला इसलिए उलझ गया क्योंकि सैन्य और पुलिस पोशाकों को आम आदमी को पहनने पर पाबंदी है। इससे जुड़े तमाम नियम व कानून प्रावधान सशस्त्र बल अधिनियम, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) में भी हैं। आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा छह में इस पर प्रतिबंध है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर के आतंकियों के साथ डीएसपी की गिरफ्तारी मामले की जांच करेगी एनआईए

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन : शादी में जाना पड़ा महंगा, मेंढक बनकर दौड़ते नजर आए

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More