राजधानी : 1241 वाहनों का हुआ चालान, वसूले करीब दो लाख
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान एवं शमन की कार्यवाही की गयी। जिसमें सोमवार को कुल 1241 वाहनों का (जिला पुलिस-332, यातायात पुलिस 909 चालान) जिसमें बिना हेलमेट वाहन चालकों का कुल 454 एवं रॉग साइड चलने वाले वाहन चालकों का कुल-112 चालान कर, कुल 1,86,400/-रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया।
ई चालान से भी वसूले
ई-चालान के ऑनलाइन पोर्टल पर कुल 1,88,500/-रुपये शमन शुल्क प्राप्त हुआ जोकि सीधे राजकोष में जमा हुआ। जिला पुलिस द्वारा 2 वाहनो व यातायात पुलिस द्वारा एक वाहन के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें : चंद्रयान 2: ‘जिस स्थान पर लैंड हुआ विक्रम, वह खतरनाक इलाका!’
पुलिस ने गस्त कर परखी चौकसी
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के आदेशानुसार जनपद लखनऊ की सुरक्षा/शांति-व्यवस्था को और अधिक बेहतर व सुदृण बनाने के लिये सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा मय फ़ोर्स के अपने-अपने क्षेत्रो में पैदल गस्त की गई। सोमवार को इटौंजा थाना प्रभारी नंदकिशोर के नेतृत्व में पुलिस फ़ोर्स ने क्षेत्र में गस्त की वहीँ सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रो में सुरक्षा के मद्देनजर पैदल गश्त की गई।
की गई पूछ्ताछ
सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे प्रमुख बाज़ारो, मॉल्स, शॉपिंग काम्प्लेक्स आदि के आस-पास घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई और संदिग्धों से पूछताछ की गई वहीं बाज़ारो में गलत तरीके से वाहन चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों पर कार्रवाई की गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)